ग्वालियर(Gwalior)। कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी भोपाल के बाद अब ग्वालियर के मुरार स्थित आर्मी अस्पताल (Army Hospital) से एक मामला सामने आया है. जहां एक वरिष्ठ कर्मचारी ने अपनी एक साथी महिला कर्मचारी को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर अश्लील वीडियो भेज दिए. जिसके बाद महिला ने अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद अब महिला ने मुरारा पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह है पूरा मामला
घटना 2 अगस्त की बताई जा रही है. महिला ने जब अपना व्हाट्सएप खोला तब उसे अपने सीनियर मनीष खन्ना की हरकत का पता लगा. उसने इसे लेकर मनीष को फोन लगाया और उसकी हरकत के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की. लेकिन मनीष ने फोन ही नहीं उठाया. आखिरकार महिला ने आर्मी हॉस्पिटल के सीनियर्स को घटना की जानकारी दी. अस्पताल प्रबंधन ने भी उक्त कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद महिला ने मुरार थाने में मनीष खन्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
अभी तक नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी
महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद भी अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि महिला के गुस्सा होने पर आरोपी मनीष ने उसे व्हाट्सएप पर ही सॉरी भी बोल दिया था, लेकिन महिला अपने वरिष्ठ कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई चाहती थी. उधर अस्पताल प्रबंधन 2 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था, लिहाजा उसे पुलिस के पास मदद के लिए जाना पड़ा. मामले में आरोपी मनीष के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.