ETV Bharat / city

Gwalior Drone Mela 2021: नई उड़ान की ओर MP, पहली बार ग्वालियर में लगेगा ड्रोन मेला, 11 दिसंबर को 20 कंपनियां देंगी प्रजेंटेशन - drone policy of india

नई ड्रोन नीति बनने के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार (Gwalior Drone Mela 2021 )ग्वालियर में ड्रोन मेला लगने जा रहा है. इसमें देश भर की 20 कंपनियां ड्रोन का प्रेजेंटेशन देंगी. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में 11 दिसंबर को मेले का (scindia drone mela gwalior )आयोजन किया जाएगा.

Gwalior Drone Mela 2021
ग्वालियर में ड्रोन मेला
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 7:46 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश का पहला ड्रोन मेला ग्वालियर में 11 दिसंबर को लगाया जाएगा. ड्रोन पॉलिसी बनने के बाद राज्य में ये पहला ड्रोन मेला होगा. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी घोषणा की. मेला सुबह 11 बजे शुरु होगा. (Gwalior Drone Mela 2021 ) मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य मंत्री और सांसद शामिल होंगे. मेले में कई तरह के ड्रोन का डेमो भी होगा. मेला माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में होगा.

पहली बार ग्वालियर में लगेगा ड्रोन मेला, 11 दिसंबर को 20 कंपनियां देंगी प्रजेंटेशन

11 दिसंबर को ग्वालियर में ड्रोन मेला

ड्रोन मेले को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि बाकी (scindia drone mela gwalior )प्रदेशों में ऐसे मेले का आयोजन हो चुका है.अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होगा. राज्य में पहली बार ड्रोन मेला आयोजित किया जा रहा है. इसमें ड्रोन बनाने वाली देशभर की 20 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. ये मध्य प्रदेश में आर्थिक प्रगति की दिशाम में बड़ा कदम है।. साथ ही इस मेले में कई विभागों जैसे खनन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पुलिस, डीआडीई सहित अन्य विभागों से आए सभी तरह के ड्रोन का प्रेजेंटेशन भी होगा.

नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर! थाना परिसर को बना रखा था पीकदान, एसपी ने किया लाइन अटैच

ड्रोन हब बनने की संभावनाएं

सिंधिया ने बताया कि सरकार का मकसद देश को एक बड़े ड्रोन निर्माता के रूप में (drone policy scindia ) विकसित करना है. इससे देशे के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश का पहला ड्रोन मेला ग्वालियर में 11 दिसंबर को लगाया जाएगा. ड्रोन पॉलिसी बनने के बाद राज्य में ये पहला ड्रोन मेला होगा. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी घोषणा की. मेला सुबह 11 बजे शुरु होगा. (Gwalior Drone Mela 2021 ) मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य मंत्री और सांसद शामिल होंगे. मेले में कई तरह के ड्रोन का डेमो भी होगा. मेला माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में होगा.

पहली बार ग्वालियर में लगेगा ड्रोन मेला, 11 दिसंबर को 20 कंपनियां देंगी प्रजेंटेशन

11 दिसंबर को ग्वालियर में ड्रोन मेला

ड्रोन मेले को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि बाकी (scindia drone mela gwalior )प्रदेशों में ऐसे मेले का आयोजन हो चुका है.अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होगा. राज्य में पहली बार ड्रोन मेला आयोजित किया जा रहा है. इसमें ड्रोन बनाने वाली देशभर की 20 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. ये मध्य प्रदेश में आर्थिक प्रगति की दिशाम में बड़ा कदम है।. साथ ही इस मेले में कई विभागों जैसे खनन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पुलिस, डीआडीई सहित अन्य विभागों से आए सभी तरह के ड्रोन का प्रेजेंटेशन भी होगा.

नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर! थाना परिसर को बना रखा था पीकदान, एसपी ने किया लाइन अटैच

ड्रोन हब बनने की संभावनाएं

सिंधिया ने बताया कि सरकार का मकसद देश को एक बड़े ड्रोन निर्माता के रूप में (drone policy scindia ) विकसित करना है. इससे देशे के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा.

Last Updated : Dec 10, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.