ग्वालियर (Gwalior Crime News)। शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके अंतर्गत सिटी सेंटर में गुंडे-बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन गुंडागर्दी, मारपीट और कारोबारियों से विवाद की खबरें सामने आती रहती हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से करीब 100 मीटर दूर रेगनार कैफे में कुछ बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. इस दौरान कैफे संचालक को थोड़ी चोटें भी आई हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बदमाशों ने कैफे संचालक को पीटा
तीन-चार युवक हर शाम कॉफी पीने के लिए कैफे आते थे. एक रोज युवकों का कैफे स्टाफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया (goons beat up cafe owner). ऐसे में युवकों ने कैफे के संचालक आलोक यादव को बुलाया और गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने कांच की बोतल भी संचालक के सिर में फोड़ दी. पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई (crime incident caught on cctv).
जबलपुर में किसान की जघन्य हत्या, सिर काटकर साथ ले गए हत्यारे
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की सूचना के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और घायल कैफे संचालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. कैफे में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.