ग्वालियर। ग्वालियर जिले के चकराए पुरा गांव में गौहत्या और गाय के मांस को बेचने व खाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गांव के 17 लोगों के लाइसेंसी हथियारों को भी निरस्त कर दिया है. बता दें इस गांव में गौमांस बेचने का मामला सामने आया था. यह तीनों आरोपी होटल पर गौमांस बेच रहे थे. जब इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और उसके बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. (gwalior police arrested four cow killers)
गायों की मौत पर बवाल, सज्जन सिंह वर्मा बोले- सीएम शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गौहत्या का मुकदमा
जाने क्या है पूरा मामलाः इस गांव में शहीद खान, मुरारी खान, पप्पू खान और बटोरी खान के द्वारा गौहत्या का मामला सामने आया था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली के इन्होंने गाय की हत्या कर घर पर ही जश्न मनाया था. जब पुलिस ने इनके घरों में दबिश दी तो वहां गाय का मांस बरामद हुआ. इसके साथ ही मौके पर गाय का मांस खा रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया. चकरायपुरा गांव में गौहत्या और गाय का मांस बेचने को लेकर जब इस बात की जानकारी बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को लगी तो वह भी इस मामले को लेकर मुखर हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वह खुद कसाईयों के अड्डों पर कूच कर जाएंगे. उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस गांव के 17 लोगों के लाइसेंस नष्ट कर दिए हैं. (gwalior police canceled arms licenses of 17 people) (mp gwalior cow slaughter)