ग्वालियर। रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से 5 लड़कियों को बरामद किया है. सभी लड़कियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. यह लड़कियां पिछले 2 दिनों से अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस लड़कियों की छानबीन में जुट गई थी. वहीं लड़कियों ने शुरूआती पूछताछ में पुलिस को अपने मर्जी से भागने के बारे में बताया है. (Five Chhattisgarh girls found in Gwalior)
आरपीएफ की टीम ने पांच लड़कियों को किया बरामद
छत्तीसगढ़ की क्राइम ब्रांच पुलिस ने ग्वालियर आरपीएफ को सूचना भेजी थी कि 5 लड़कियों को किसी ने किडनैप किया है. जिन्हें संभवत छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना पर आरपीएफ सतर्क हो गई और कार्रवाई शुरू कर दी. आरपीएफ ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को घेर लिया. इसी दौरान स्लीपर कोच के दूसरे डब्बे में पांच लड़कियां उन्हें मिली. जो डरी और सहमी दिखाई दे रही थी. इन लड़कियों के फोटो मैच होने के बाद महिला पुलिस ने उन्हें ट्रेन से नीचे उतार लिया. (Gwalior RPF recovered girl from CG Express)
लड़कियों ने कहा- वह अपनी मर्जी से घर से भागी हैं
लड़कियां छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के छुरिया की रहने वाली हैं. ग्वालियर पुलिस ने लड़कियों के मिलने के बाद इनके परिजनों और छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना दे दी है. आरपीएफ ने लड़कियों को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया है. लड़कियों का कहना है कि उन्हें किसी ने किडनैप नहीं किया है. वे अपनी मर्जी से अपने घर से भागी थी. इनमें से तीन लड़कियां नाबालिग है, जिसको अज्ञात द्वारा अगवा करने का मामला दर्ज है. वहीं दो लड़कियां बालिग है, जिनकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी.