ग्वालियर। गुड़गांव से ग्वालियर आ रही बस को अज्ञात बदमाशों ने आगरा के पास हाईजैक कर लिया था. इस बस में लगभग 34 यात्री सवार थे और जिन बदमाशों ने बस को हाईजैक किया, वो खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे. यूपी पुलिस को जानकारी मिलने के बाद सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, साथ ही बस जिन राज्यों से होकर गुजरती थी, वहां पुलिस को सूचना दे दी गई है. बता दें कल्पना ट्रैवल्स की बस ग्वालियर के अशोक अरोड़ा की है. बस मालिक अशोक अरोड़ा की कोरोना के चलते 5 दिन पहले मौत हो गई थी. इसके बाद सभी घर के सदस्य होम क्वारंटाइन हैं. ईटीवी भारत ने बस संचालक अशोक अरोड़ा के बड़े बेटे से फोन पर बातचीत की और उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया है.
बस मालिक के बड़े बेटे पवन अरोड़ा ने फोन पर कहा कि ये बस गुड़गांव से छतरपुर जा रही थी, रात में आगरा के पास किन्हीं अज्ञात बदमाशों ने इस बस को हाईजैक कर लिया था और बदमाश अपने आपको फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे, लेकिन इस बस पर किसी भी फाइनेंस कंपनी का कोई उधार पैसा नहीं है और ना ही हमारी किसी से दुश्मनी है, लेकिन ये कौन बदमाश थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. इस बारे में नहीं बताया जा सकता. साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग 2 बजे उनके पास बस चालक का फोन आया और उन्होंने पूरी घटना को बताया. बदमाशों ने बस के सामने चार पहिया वाहन लगाकर बस चालक और अन्य कर्मचारियों को उतारकर बस को ले गए थे. जिसमें 34 यात्री बैठे थे. गौरतलब है कि बस मालिक अशोक अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उसके बाद उनकी मौत हो गई थी.