ETV Bharat / city

शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री 3 दिन की पदयात्रा पर, जाने किस संकल्प के पूरा होने पर कर रहे हैं पदयात्रा, ईटीवी भारत से की बात - प्रद्युम्न सिंह तोमर पदयात्रा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर चार अप्रैल से 3 दिन पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. वे पदयात्रा करते हुए पीताम्बरा पीठ दतिया तक जाएंगे. मंत्रीजी की इस पदयात्रा को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि वे अपने किस खास संकल्प के पूरा होने पर पदयात्रा कर रहे हैं. (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) (Pradyuman Singh Tomar padyatra)

Pradyuman Singh Tomar padyatra
प्रद्युम्न सिंह तोमर पदयात्रा
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 5:36 PM IST

ग्वालियर। अपने सरल, सहज और अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 4 अप्रेल से 3 दिन की पदयात्रा शुरू करने वाले हैं. इस पदयात्रा को लेकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल से सुबह 7 बजे इस पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी. यह पदयात्रा ग्वालियर स्थित कोटेश्वर मंदिर से दतिया स्थित पीतांबरा पीठ तक रहेगी. (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar)

प्रद्युम्न सिंह तोमर पदयात्रा

संकल्प के पूरा होने पर निकाली जाएगी पदयात्रा: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने संकल्प लिया था कि अंचल में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे. अपने इसी संकल्प के पूरा होने के बाद अब वे पदयात्रा शुरू करते हुए पीतांबरा शक्ति पीठ तक जाएंगे . उनका कहना है कि वह इस पदयात्रा के दौरान लोगों की बिजली संबंधी समस्या का निराकरण भी करेंगे. मंत्री जी के पदयात्रा के दौरान रास्ते में सात जगह उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे. (Pradyuman Singh Tomar padyatra)

कांग्रेस ने उठाए सवाल: उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पदयात्रा पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. कांग्रेस का कहना है कि ऊर्जा मंत्री को प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पदयात्रा करनी चाहिए. जिसके तोमर ने जवाब देते हुए कहा है कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में जो महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, पहले उसका स्पष्टीकरण दें. पेट्रोल डीजल की महंगाई पर भी उन्होने सफाई दी. उर्जा मंत्री ने कहा कि जब कच्चे तेल की कीमत बढ़ती है तो पेट्रोल,डीजल की कीमत बढ़ना स्वभाविक है.

बॉक्सिंग रिंग के बाद अब फुटबॉल के मैदान में मंत्री जी, खेला और गोल भी किया, देखें प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अंदाज

कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा महंगी हुई बिजली: बिजली दर में बढ़त को लेकर तोमर ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि एमपी में जब कमलनाथ सरकार थी तो उस समय एक बार में ही बिजली की दरों में 7% की वृद्धि हुई थी, लेकिन, भाजपा सरकार में साल 2020 में 1% वृद्धि की गई थी, और साल 2021-2022 में 2% वृद्धि की गई है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसने सबसे ज्यादा बिजली की दरों में वृद्धि की है. (Tomar statement on increased electricity rates)

ग्वालियर। अपने सरल, सहज और अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 4 अप्रेल से 3 दिन की पदयात्रा शुरू करने वाले हैं. इस पदयात्रा को लेकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल से सुबह 7 बजे इस पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी. यह पदयात्रा ग्वालियर स्थित कोटेश्वर मंदिर से दतिया स्थित पीतांबरा पीठ तक रहेगी. (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar)

प्रद्युम्न सिंह तोमर पदयात्रा

संकल्प के पूरा होने पर निकाली जाएगी पदयात्रा: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने संकल्प लिया था कि अंचल में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे. अपने इसी संकल्प के पूरा होने के बाद अब वे पदयात्रा शुरू करते हुए पीतांबरा शक्ति पीठ तक जाएंगे . उनका कहना है कि वह इस पदयात्रा के दौरान लोगों की बिजली संबंधी समस्या का निराकरण भी करेंगे. मंत्री जी के पदयात्रा के दौरान रास्ते में सात जगह उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे. (Pradyuman Singh Tomar padyatra)

कांग्रेस ने उठाए सवाल: उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पदयात्रा पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. कांग्रेस का कहना है कि ऊर्जा मंत्री को प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पदयात्रा करनी चाहिए. जिसके तोमर ने जवाब देते हुए कहा है कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में जो महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, पहले उसका स्पष्टीकरण दें. पेट्रोल डीजल की महंगाई पर भी उन्होने सफाई दी. उर्जा मंत्री ने कहा कि जब कच्चे तेल की कीमत बढ़ती है तो पेट्रोल,डीजल की कीमत बढ़ना स्वभाविक है.

बॉक्सिंग रिंग के बाद अब फुटबॉल के मैदान में मंत्री जी, खेला और गोल भी किया, देखें प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अंदाज

कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा महंगी हुई बिजली: बिजली दर में बढ़त को लेकर तोमर ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि एमपी में जब कमलनाथ सरकार थी तो उस समय एक बार में ही बिजली की दरों में 7% की वृद्धि हुई थी, लेकिन, भाजपा सरकार में साल 2020 में 1% वृद्धि की गई थी, और साल 2021-2022 में 2% वृद्धि की गई है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसने सबसे ज्यादा बिजली की दरों में वृद्धि की है. (Tomar statement on increased electricity rates)

Last Updated : Apr 2, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.