ग्वालियर। विधानसभा उचुनाव से पहले सियासी दलों के बीच बयानबाजी जोरों पर है. इसी बीच अब शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस का सीईओ करार दिया और कहा कि अगर 15 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा खोल दिया जाए तो कमलनाथ सीधा जेल के अंदर होंगे.
ग्वालियर के बाल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से पूछा गया कि कांग्रेस, बीजेपी के 15 सालों का हिसाब मांग रही है. इस सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि वे केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहने के दौरान के लेखा-जोखा की जांच की जाए, ताकि उनकी गड़बड़ियां सामने आ सकें.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ, मध्यप्रदेश कांग्रेस के सीईओ बन कर काम कर रहे हैं और इनकी 15 महीने की गतिविधियों के बारे में गहराई से जांच की जाए तो वो खुले में नहीं घूम सकेंगे और उन्हें जेल जाना पड़ेगा.