ग्वालियर। प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में आज ग्वालियर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया. इस प्रदर्शन में जिले भर से सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ-साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के लोग भी शामिल हुए. युवा कांग्रेस का प्रदर्शन फूलबाग चौराहे से शुरू हुआ जिसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी कुछ समय के लिए शामिल हुए.(gwalior youth congress protest) (Digvijay singh joins Youth Congress protests in Gwalior)
आंदोलन करने के लिए मजबूर है कांग्रेस: प्रदर्शन रहे कांग्रेसियों ने कहा कि व्यापमं के माध्यम से होने वाली भर्ती घोटाले में बेरोजगारों के साथ अन्याय किया है, जिसके खिलाफ युवा कांग्रेस ने आज हल्ला बोल आंदोलन किया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत का कहना है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. इस आंदोलन के तहत शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती का पेपर लीक हुआ, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी और मंत्री की संलिप्तता है इसलिए कांग्रेस को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
उज्जैन में भी सड़कों पर उतरे लोग: मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदार के ज्ञानवीर कॉलेज से पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सीएम के ओएसडी का मोबाइल जप्त करने की मांग भी की है. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बल पूर्वक कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर परिसर में घुसने लगे. कांग्रेस महामंत्री भरत पोरवाल ने कहा कि यह बच्चों के भविष्य का मामला है, यह जो व्यापम 2.0 का नया एपिसोड चालू किया गया है, इसे खत्म किया जाए.