ETV Bharat / city

Local Body Elections: टिकट के दावेदारों के लिए बीजेपी का खुला दरबार,पार्षद के लिए 600 तो महापौर के लिए आए 1 दर्जन आवेदन

ग्वालियर में पार्षद और महापौर पद के टिकट (gwalior Councilor and mayor ticket) के लिए बीजेपी (BJP) कार्यालय में खुला दरबार लगा हुआ है. निगम में जो सीट महिला के लिए आरक्षित है वहां बीजेपी कार्यकर्ता खुद की पत्नी को पार्षद बनाने की दौड़ में शामिल हैं. इन दिनों सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी पत्नियों का बायोडाटा लेकर बीजेपी कार्यालय में लगे दरबार में पहुंच रहे हैं.

mp Local Body Elections
बायोडाटा लेकर पहुंच रहे बीजेपी कार्यालय
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 4:22 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी से पार्षद और महापौर पद के उम्मीदवारों की दावेदारी तेज हो गई है. भाजपा के संभागीय मुख्यालय पर संभावित प्रत्याशियों का तांता लगा है. कार्यकर्ता अपनी पत्नियों को टिकट दिलाने के लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष को अपना बायोडाटा सबमिट कर रहे हैं. हालात यह है कि, अभी तक लगभग 600 से अधिक बायोडाटा पार्षद पद के लिए और आधा दर्जन से अधिक महापौर पद के लिए मिल चुके हैं. खास बात यह है कि, अबकी बार महिला उम्मीदवार को उम्मीद है कि, पार्टी की तरफ से उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

बायोडाटा लेकर पहुंच रहे बीजेपी कार्यालय

महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास: पार्षद उम्मीदवारों के लिए अपना बायोडाटा लेकर पहुंच रही महिलाओं का कहना है कि, वह बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि, महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. महिला उम्मीदवारों के मुताबिक आरक्षण के जरिए राजनीति में महिलाओं को स्थान मिला है. इसलिए महिलाएं अब घर की चार दीवारी से बाहर निकलकर राजनीति के जरिए समाज सेवा करना चाहती हैं.

Local Body Elections mp
ग्वालियर महापौर पद के उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- Dynasty Politics in MP: पंचायत चुनाव में वंशवाद का बोलबाला! जानिए कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के किन रिश्तेदारों ने ठोकी ताल

संभागीय समिति से होगा फाइनल: इस मामले में पार्टी जिला अध्यक्ष का कहना है कि, यह सभी बायोडाटा जिला कमेटी को भेजे जाएंगे. यहां से डाटा फिल्टर करने के बाद संभागीय समिति में भेजा जाएगा. इसके बाद टिकट फाइनल होगा. यदि किसी को किसी के टिकट पर आपत्ति होगी तो इसका निराकरण प्रदेश स्तरीय समिति में किया जाएगा. दावेदारी कर रहे लोगों का कहना है कि वह पार्टी की रीति नीति के साथ क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को हल कराने का काम लंबे समय से कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें टिकट देगी.

ग्वालियर। बीजेपी से पार्षद और महापौर पद के उम्मीदवारों की दावेदारी तेज हो गई है. भाजपा के संभागीय मुख्यालय पर संभावित प्रत्याशियों का तांता लगा है. कार्यकर्ता अपनी पत्नियों को टिकट दिलाने के लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष को अपना बायोडाटा सबमिट कर रहे हैं. हालात यह है कि, अभी तक लगभग 600 से अधिक बायोडाटा पार्षद पद के लिए और आधा दर्जन से अधिक महापौर पद के लिए मिल चुके हैं. खास बात यह है कि, अबकी बार महिला उम्मीदवार को उम्मीद है कि, पार्टी की तरफ से उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

बायोडाटा लेकर पहुंच रहे बीजेपी कार्यालय

महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास: पार्षद उम्मीदवारों के लिए अपना बायोडाटा लेकर पहुंच रही महिलाओं का कहना है कि, वह बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि, महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. महिला उम्मीदवारों के मुताबिक आरक्षण के जरिए राजनीति में महिलाओं को स्थान मिला है. इसलिए महिलाएं अब घर की चार दीवारी से बाहर निकलकर राजनीति के जरिए समाज सेवा करना चाहती हैं.

Local Body Elections mp
ग्वालियर महापौर पद के उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- Dynasty Politics in MP: पंचायत चुनाव में वंशवाद का बोलबाला! जानिए कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के किन रिश्तेदारों ने ठोकी ताल

संभागीय समिति से होगा फाइनल: इस मामले में पार्टी जिला अध्यक्ष का कहना है कि, यह सभी बायोडाटा जिला कमेटी को भेजे जाएंगे. यहां से डाटा फिल्टर करने के बाद संभागीय समिति में भेजा जाएगा. इसके बाद टिकट फाइनल होगा. यदि किसी को किसी के टिकट पर आपत्ति होगी तो इसका निराकरण प्रदेश स्तरीय समिति में किया जाएगा. दावेदारी कर रहे लोगों का कहना है कि वह पार्टी की रीति नीति के साथ क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को हल कराने का काम लंबे समय से कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें टिकट देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.