ग्वालियर। बीजेपी से पार्षद और महापौर पद के उम्मीदवारों की दावेदारी तेज हो गई है. भाजपा के संभागीय मुख्यालय पर संभावित प्रत्याशियों का तांता लगा है. कार्यकर्ता अपनी पत्नियों को टिकट दिलाने के लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष को अपना बायोडाटा सबमिट कर रहे हैं. हालात यह है कि, अभी तक लगभग 600 से अधिक बायोडाटा पार्षद पद के लिए और आधा दर्जन से अधिक महापौर पद के लिए मिल चुके हैं. खास बात यह है कि, अबकी बार महिला उम्मीदवार को उम्मीद है कि, पार्टी की तरफ से उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा.
महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास: पार्षद उम्मीदवारों के लिए अपना बायोडाटा लेकर पहुंच रही महिलाओं का कहना है कि, वह बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि, महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. महिला उम्मीदवारों के मुताबिक आरक्षण के जरिए राजनीति में महिलाओं को स्थान मिला है. इसलिए महिलाएं अब घर की चार दीवारी से बाहर निकलकर राजनीति के जरिए समाज सेवा करना चाहती हैं.
संभागीय समिति से होगा फाइनल: इस मामले में पार्टी जिला अध्यक्ष का कहना है कि, यह सभी बायोडाटा जिला कमेटी को भेजे जाएंगे. यहां से डाटा फिल्टर करने के बाद संभागीय समिति में भेजा जाएगा. इसके बाद टिकट फाइनल होगा. यदि किसी को किसी के टिकट पर आपत्ति होगी तो इसका निराकरण प्रदेश स्तरीय समिति में किया जाएगा. दावेदारी कर रहे लोगों का कहना है कि वह पार्टी की रीति नीति के साथ क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को हल कराने का काम लंबे समय से कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें टिकट देगी.