ग्वालियर । केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. तोमर शनिवार और रविवार को ग्वालियर और मुरैना में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र सिंह तोमर का स्वागत किया. तोमर ने दावा किया कि प्रदेश में उपचुनाव की चारों सीटें बीजेपी जीतेगी.
चारों सीटों पर जीत का दावा
मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में एक लोकसभा से 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव(By Elections) होने हैं .भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. भाजपा नेतृत्व और कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से चुनाव में लगे हैं.मुझे पूरी उम्मीद है कि चारों सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी.
'कांग्रेस अपने बोझ से ही परेशान'
पंजाब और छत्तीसगढ़ में गहराते राजनीतिक संकट पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अप्रसांगिक हो गया है. वे लोग केंद्र में विपक्ष की भूमिका भी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं. उनकी पार्टी के अंदर कलह मचा हुआ है, वे उसे सुलझा नहीं पा रहे हैं. यही कारण है कि एक के बाद एक प्रदेश में यह स्थिति बन रही है. तोमर ने कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है इसे (Congress Internal Matter) कांग्रेसी समझें.
शिवराज को कोई खतरा नहीं!
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि अब कहीं कोई खाद संकट (Fertilizers Crisis) नहीं है. सिर्फ खाद के ट्रांसपोर्टेशन में समय लग रहा है. उसी के चलते देरी हो रही है. तोमर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे निश्चिंत रहें, खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी. मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के सवाल पर तोमर बोले, कि मध्यप्रदेश में सरकार शिवराज जी(Cm Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में बेहतर तरीके से काम कर रही है.