ग्वालियर। ऑटो चालक यूनियन की मांगों को लेकर बुधवार को ग्वालियर स्थित कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तय हुआ कि जिला प्रशासन सभी को राशन मुहैया कराएगा. इसके अलावा यूनियन की करीब 5 मांगों को लेकर सहमति बन गई है. ADM किशोर कन्याल ने यूनियन की अन्य मांगों को लेकर भी आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए.
ऑटो रिक्शा चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों को मान लिया गया है, साथ ही प्रशासन ने नए रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगाने को लेकर सहमती जताई है. वहीं एडीएम किशोर कन्याल ने बताया कि ऑटो चालकों के बैंक लोन संबंधित समस्या के लिए बैकों को आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार काम करने को कहा जाएगा.
बता दें कि अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 15 दिनों से ऑटो रिक्शा चालक संघ हड़ताल पर बैठा हुआ था, जिसके चलते प्रशासन और ऑटो चालक संघ के बीच चर्चा में करना तय हुआ था. मांग के मुताबिक सभी ऑटो चालकों के परिवार के लिए राशन की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी, वहीं बीमा लाइसेंस परमिट की अवधि बढ़ाने के लिए प्रदेश स्तर पर बात की जाएगी.