ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav Result 2022: देवास की मेयर बनीं BJP की गीता अग्रवाल, 45 हजार वोटों से कांग्रेस की विनोदनी व्यास को हराया

देवास नगर निगम में एक बार फिर बीजेपी ने अपना झंडा लहरा दिया है. देवास महापौर की कुर्सी पर भाजपा प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने 45 हजार 884 वोटों से कब्जा कर लिया. गीता को 89 हजार 502 मिले, वहीं कांग्रेस की विनोदनी व्यास को मात्र 43 हजार 618 वोट मिले हैं.(BJP Geeta Aggarwal became Mayor of Dewas)

MP Nikay Chunav Result 2022
एमपी नगर निगम चुनाव परिणाम 2022
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:54 PM IST

देवास। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना हो गई है. देवास में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कांग्रेस की विनोदनी रमेश व्यास को हराकर अपने नाम जीत दर्ज कर ली है. छठवां राउंड खत्म होने तक बीजेपी की प्रत्याशी गीता को 47,256 मतों की लीड मिल गई थी. अब परिणाम घोषित हो चुका है. देवास की नई मेयर भाजपा पार्टी से बनीं हैं. (MP Nagar Nigam Election Result 2022)

बीजेपी ने जीत हासिल की: देवास नगर निगम में एक बार फिर BJP ने अपना झंडा लहरा दिया है. देवास महापौर की कुर्सी पर भाजपा प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने 45 हजार 884 वोटों से कब्जा कर लिया. गीता को 89 हजार 502 मिले. वहीं कांग्रेस की विनोदनी व्यास को मात्र 43 हजार 618 वोट मिले हैं. इसी के साथ भाजपा ने निगम की 45 वार्डों में से 32 सीटें जीत ली हैं. (BJP Geeta Aggarwal became Mayor of Dewas)

जीत का मनाया जश्न: गीता अग्रवाल जीत के बाद आनंद भवन पैलेस पहुंची, जहां पर उनके जीत का जश्न पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया. ढोल नगाड़ों और मिठाई के साथ जश्न मनाने के बाद जीत की रैली निकाली. देवास जिला भाजपा का गढ़ कहा जाता है, और यहां से तकरीबन 45 हजार से अधिक मतों से गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कांग्रेस की विनोदनी व्यास को भारी बहुमत पाकर हरा दिया है. (Vinodni Vyas of Congress)

MP Mayor Overall Result : बीजेपी को झटका, 16 में से 7 महापौर हाथ से निकले, कांग्रेस को 5 मिले, एक-एक जगह AAP व निर्दलीय

31 पार्षद बीजेपी से जीते: देवास में भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार ने गीता दुर्गेश अग्रवाल के लिए जी तोड़ मेहनत की थी. जीत के बाद रैली निकालते हुए देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, देवास महाराज विक्रम सिंह पवार, मतगणना स्थल पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने सर्टिफिकेट लेकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं पार्षदों की बात करें तो कुल 31 पार्षद बीजेपी से जीते हैं. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस 8 पार्षद पर ही सीमित रह गई. इसके अलावा 6 निर्दलीय ने भी जीत देवास से दर्ज की है. वहीं आठ राउंड की बात करें तो पहले ही राउंड से भाजपा की गीता अग्रवाल कुल 8 हजार मतों से कांग्रेस से आगे थीं, उसके बाद यह बढ़त आगे बढ़ते हुए 45 हजार के पार हो गई.

देवास। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना हो गई है. देवास में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कांग्रेस की विनोदनी रमेश व्यास को हराकर अपने नाम जीत दर्ज कर ली है. छठवां राउंड खत्म होने तक बीजेपी की प्रत्याशी गीता को 47,256 मतों की लीड मिल गई थी. अब परिणाम घोषित हो चुका है. देवास की नई मेयर भाजपा पार्टी से बनीं हैं. (MP Nagar Nigam Election Result 2022)

बीजेपी ने जीत हासिल की: देवास नगर निगम में एक बार फिर BJP ने अपना झंडा लहरा दिया है. देवास महापौर की कुर्सी पर भाजपा प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने 45 हजार 884 वोटों से कब्जा कर लिया. गीता को 89 हजार 502 मिले. वहीं कांग्रेस की विनोदनी व्यास को मात्र 43 हजार 618 वोट मिले हैं. इसी के साथ भाजपा ने निगम की 45 वार्डों में से 32 सीटें जीत ली हैं. (BJP Geeta Aggarwal became Mayor of Dewas)

जीत का मनाया जश्न: गीता अग्रवाल जीत के बाद आनंद भवन पैलेस पहुंची, जहां पर उनके जीत का जश्न पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया. ढोल नगाड़ों और मिठाई के साथ जश्न मनाने के बाद जीत की रैली निकाली. देवास जिला भाजपा का गढ़ कहा जाता है, और यहां से तकरीबन 45 हजार से अधिक मतों से गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कांग्रेस की विनोदनी व्यास को भारी बहुमत पाकर हरा दिया है. (Vinodni Vyas of Congress)

MP Mayor Overall Result : बीजेपी को झटका, 16 में से 7 महापौर हाथ से निकले, कांग्रेस को 5 मिले, एक-एक जगह AAP व निर्दलीय

31 पार्षद बीजेपी से जीते: देवास में भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार ने गीता दुर्गेश अग्रवाल के लिए जी तोड़ मेहनत की थी. जीत के बाद रैली निकालते हुए देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, देवास महाराज विक्रम सिंह पवार, मतगणना स्थल पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने सर्टिफिकेट लेकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं पार्षदों की बात करें तो कुल 31 पार्षद बीजेपी से जीते हैं. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस 8 पार्षद पर ही सीमित रह गई. इसके अलावा 6 निर्दलीय ने भी जीत देवास से दर्ज की है. वहीं आठ राउंड की बात करें तो पहले ही राउंड से भाजपा की गीता अग्रवाल कुल 8 हजार मतों से कांग्रेस से आगे थीं, उसके बाद यह बढ़त आगे बढ़ते हुए 45 हजार के पार हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.