देवास। शहर के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में देवास पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने आरोपी महिला को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस महिला को लेकर गुरुवार रात को देवास के कोतवाली थाने पहुंची. आज शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. Woman Arrest from Bhilwara Rajasthan
डॉक्टर को फंसाकर 9 लाख रूपए ऐंठे: देवास में हनी ट्रैप का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया था. शहर के प्रतिष्ठित निजी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर पवन कुमार चिल्लौरिया ने कोतवाली थाने में एक शिकायती आवेदन पर दिया था. जिसमें उसने भीलवाड़ा निवासी एक महिला और दो डॉक्टरों पर हनी ट्रैप मामले में फंसाकर 9 लाख रूपए ऐंठने के आरोप लगाए थे. जांच के बाद पुलिस ने महिला और दो डॉक्टरों के खिलाफ धारा 384,120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया था. Dewas Honey Trape Case
आज कोर्ट में पेश होगी आरोपी महिला: पुलिस ने महिला को राजस्थान से हिरासत में ले लिया है. हालांकि इस मामले के दो अन्य आरोपी डॉक्टर फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं. अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ करेगी. जिसके बाद हनी ट्रैप के कई राज सामने आ सकते हैं. आज शुक्रवार को महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा.