छिंदवाड़ा। एमपी नगरीय निकाय चुनाव (MP Nikay Chunav 2022) को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के नेता एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में प्रेस वार्ता दौरान कहा कि मेरा इंटरेस्ट तो शिवराज के कामों का खुलासा करने में है, और मैं क्या कर रहा हूं इसमें शिवराज को क्यों इंटरेस्ट है. पिछले दिनों जबलपुर में शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया था कि निकाय चुनाव में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं है.
कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी में ही किसी का इंटरेस्ट नहीं रहा है. निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जबरदस्त माहौल है. विकास और जनता के कल्याण के लिए लोग भारतीय जनता पार्टी को जिताएंगे. कमलनाथ जी का तो निकाय चुनाव में कोई इंटरेस्ट ही नहीं है.
शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम
कमलनाथ का शिवराज पर पलटवार: पिछले दिनों जबलपुर दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता में कहा था कि "मुझे निकाय चुनाव में इंटरेस्ट नहीं है." इसपर शिवराज ने जुबानी हमला बोला था. इसके बाद छिंदवाड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए कमलनाथ ने शिवराज के वार पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'मैं क्या बोलता हूं और क्या करता हूं इससे शिवराज सिंह चौहान के पेट में दर्द क्यों होता है, मेरा इंटरेस्ट तो शिवराज सिंह चौहान के कामों का खुलासा करने में है."(Kamal Nath interest in revealing works of Shivraj)
शिवराज जीत चुकें हैं वर्ल्ड कप: कमलनाथ ने कहा कि अभी प्रदेश में क्रिकेट टीम रणजी ट्राफी जीतकर आई है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान तो पहले ही झूठ बोलने में वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. हर जगह चिल्लाकर बोल रहे हैं कि संबल योजना कमलनाथ ने बंद कर दी थी. जबकि संबल योजना को सरल करते हुए उन्होंने उसका नाम बदल कर नया सवेरा किया था, ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े. (Kamal Nath Press Conference in Chhindwara)
धमकी देकर चुनाव लड़ रहे शिवराज: कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां भी जा रहे हैं, वहां पर मंच से धमकी दे रहे हैं कि अगर नगर निगम में भाजपा के महापौर नहीं जीते तो विकास नहीं होगा. जबकि ये तो वित्तीय संस्थाओं का काम है, क्योंकि जहां भी जिस भी पार्टी का महापौर होगा, वहां पर नियम अनुसार जो बजट आना है उसके हिसाब से विकास होगा. भाजपा सरकार सत्ता में रहते हुए धमकी देकर चुनाव लड़ रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके इस समय क्या हालात हैं.