ETV Bharat / city

अजब गजब! जानिए क्यों एक घायल कुत्ते की तलाश में जुटी है एमपी पुलिस - Chhindwara Police searching for dog

छिंदवाड़ा पुलिस इन दिनों एक अजीब मामले को लेकर उलझी हुई है. घटना दो दिन पुरानी है जब एक पादरी ने कुत्ते को एयर गन से गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद पशु प्रेमियों ने पादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब वह कुत्ता अचानक लापता हो गया है, अब पुलिस इसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Injured dog missing in Chhindwara
छिंदवाड़ा में कुत्ता हुआ गायब
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 3:19 PM IST

छिंदवाड़ा। घर में पालतू बटेर (Injured dog missing in Chhindwara) को कुत्ते ने खा लिया. जिससे गुस्साए पादरी ने कुत्ते को एयरगन से घायल कर दिया था. घटना से नाराज पशु प्रेमी पादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. इधर, वो कुत्ता गायब हो गया है. अब छिंदवाड़ा पुलिस इस अजीबो गरीब मामले में फंसी हुई एमएलसी कराने के लिए कुत्ते को तलाश रही है.

क्या है मामला
चर्च कंपाउंड में रहने वाले पादरी रूपेश उइके ने कुछ दिन पहले पालने के लिए एक बटेर खरीदा. एक कुत्ते ने घर में घुसकर बटेर को खा लिया, इससे नाराज पादरी ने मानवता की सारी सीमाएं लांघते हुए कुत्ते पर एयरगन से हमला कर दिया और कुत्ते को घायल कर दिया. कुत्ते को तड़पता देख कुछ लोगों ने उसे पास के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया. मरहम पट्टी के बाद कुत्ते को छोड़ दिया गया. जिसके बाद पशु प्रेमियों ने पादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

Chhindwara: पादरी का अमानवीय चेहरा! बटेर खा जाने से नाराज कुत्ते को मारी गोली, इलाज जारी

एफआईआर से पहले लापता हो गया कुत्ता
पशु प्रेमियों ने पादरी पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. पुलिस ने भी आरोपी पादरी के खिलाफ एफआईआर की तैयारी कर ली थी. इस दौरान जब घायल कुत्ते की एमएलसी कराने की बात आई तो कुत्ता अचानक गायब हो गया. जिसकी वजह से अब पूरा मामला उलझ गया है. अब पुलिस आरोपी पर मामला दर्ज करने के लिए घायल कुत्ते की तलाश कर रही है.

छिंदवाड़ा। घर में पालतू बटेर (Injured dog missing in Chhindwara) को कुत्ते ने खा लिया. जिससे गुस्साए पादरी ने कुत्ते को एयरगन से घायल कर दिया था. घटना से नाराज पशु प्रेमी पादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. इधर, वो कुत्ता गायब हो गया है. अब छिंदवाड़ा पुलिस इस अजीबो गरीब मामले में फंसी हुई एमएलसी कराने के लिए कुत्ते को तलाश रही है.

क्या है मामला
चर्च कंपाउंड में रहने वाले पादरी रूपेश उइके ने कुछ दिन पहले पालने के लिए एक बटेर खरीदा. एक कुत्ते ने घर में घुसकर बटेर को खा लिया, इससे नाराज पादरी ने मानवता की सारी सीमाएं लांघते हुए कुत्ते पर एयरगन से हमला कर दिया और कुत्ते को घायल कर दिया. कुत्ते को तड़पता देख कुछ लोगों ने उसे पास के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया. मरहम पट्टी के बाद कुत्ते को छोड़ दिया गया. जिसके बाद पशु प्रेमियों ने पादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

Chhindwara: पादरी का अमानवीय चेहरा! बटेर खा जाने से नाराज कुत्ते को मारी गोली, इलाज जारी

एफआईआर से पहले लापता हो गया कुत्ता
पशु प्रेमियों ने पादरी पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. पुलिस ने भी आरोपी पादरी के खिलाफ एफआईआर की तैयारी कर ली थी. इस दौरान जब घायल कुत्ते की एमएलसी कराने की बात आई तो कुत्ता अचानक गायब हो गया. जिसकी वजह से अब पूरा मामला उलझ गया है. अब पुलिस आरोपी पर मामला दर्ज करने के लिए घायल कुत्ते की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.