ETV Bharat / city

Kamalnath In Chhindwara मिशन एमपी 2023 के लिए कमलनाथ का प्लान, कहा रिहर्सल पूरी हुई अब फाइनल की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता - छिंदवाड़ा में कांग्रेस बैठक

मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बैठक ली. जिसमें उन्होंने पार्षदों और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मिशन 2023 के लिए सभी को मेहनत करना है. (Kamalnath Mission MP 2023 Plan) (Kamalnath in Chhindwara)

Kamalnath Mission MP 2023 Plan
मिशन एमपी 2023 के लिए कमलनाथ का प्लान
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 7:29 AM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां के होटल करण में नगरीय निकाय चुनाव के नवनिर्वाचित पार्षद की बैठक ली और आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए टिप्स दिए. कमलनाथ ने कहा कि ''2023 के चुनाव के लिए रिहर्सल पूरी हुई, अब आपको फाइनल तैयारी के लिए जुटना है''. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि ''अब वे छिंदवाड़ा में कम ध्यान दे पाते हैं. क्योंकि उनके पास पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है. अगर छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता कहेंगे तो अपनी जिम्मेदारी छोड़कर छिंदवाड़ा में ही सीमित हो जाऊंगा''. (Kamalnath Mission MP 2023 Plan) (Congress Meeting in Chhindwara)

कमलनाथ ने पार्षदों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली

जिन्होंने वोट नहीं दिये उनसे भी भाईचारा बनाए रखें: छिंदवाड़ा दौरे पर आए पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने बैठक आयोजित की. उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद से निर्वाचित होकर आये सभी पार्षदों से एक-एक कर परिचय किया. साथ ही सभी विजयी पार्षद को बधाई दी. कमलनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि ''आप सभी ने भाजपा के पैसे और प्रशासन से लड़ाई लड़कर जीत हासिल की है. जिन्होंने आपको वोट नहीं दिया वे आपके दुश्मन नहीं हैं, वे भी आपके अपने हैं. उनसे भी प्रेम और भाईचारा बनाए रखना है''. (Kamalnath in Chhindwara)

  • आज छिंदवाड़ा में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उनसे संवाद किया।

    विकास के रोडमैप पर उनसे चर्चा की। pic.twitter.com/eMKXBUBajh

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ का पार्टी जिलाध्यक्षों को पत्र, फूलछाप अधिकारियों के नाम भेजें, शिकायत के लिए मेल आईडी व फोन नंबर

पार्षदों और कार्यकर्ताओं में भरा जोश: कमलनाथ ने पार्षदों और कार्यकर्ताओं से कहा कि ''अब वर्ष 2023 की तैयारी में जुट जाएं. क्योंकि आप लोग भाजपा से केवल मुंह चलाने में पीछे हैं, आप सभी लोगों को बोलना होगा. जब तक आप अपनी बात नहीं रखेंगे भाजपा के लोग झूठ पर झूठ बोलेंगें''. कमलनाथ ने कहा ''आप लोग चुनाव लड़े, क्योंकि आप कांग्रेस की संस्कृति के लिए लड़ें. आप हमारी संस्कृति को बचाने के लिये लड़े. आज भाजपा द्वारा हमारी संस्कृति को हराने और उसे बिखेरने की कोशिश जारी है. हमारे सामने इसी संस्कृति को बिखरने से बचाने की जरूरत है. हमें समय के साथ नये लोगों को नेतृत्व देना है, उन्हें जिम्मेदारी देनी होगी. यह सबकुछ आप सभी लोगों को तय करना है. आज राजनीतिक परिवर्तन हो चुका है. अब से पांच साल पहले तक 5 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए थे. आज सोशल मीडिया से 95 प्रतिशत लोग जुड़ चुके हैं. इसी परिवर्तन के साथ आप सभी को भी बदलना होगा और बदलती हुई राजनीति को समझना होगा''. (Kamalnath Targets BJP)

(Kamalnath Mission MP 2023 Plan) (Kamalnath Said congress get ready for final) (Kamalnath Targets BJP)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां के होटल करण में नगरीय निकाय चुनाव के नवनिर्वाचित पार्षद की बैठक ली और आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए टिप्स दिए. कमलनाथ ने कहा कि ''2023 के चुनाव के लिए रिहर्सल पूरी हुई, अब आपको फाइनल तैयारी के लिए जुटना है''. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि ''अब वे छिंदवाड़ा में कम ध्यान दे पाते हैं. क्योंकि उनके पास पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है. अगर छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता कहेंगे तो अपनी जिम्मेदारी छोड़कर छिंदवाड़ा में ही सीमित हो जाऊंगा''. (Kamalnath Mission MP 2023 Plan) (Congress Meeting in Chhindwara)

कमलनाथ ने पार्षदों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली

जिन्होंने वोट नहीं दिये उनसे भी भाईचारा बनाए रखें: छिंदवाड़ा दौरे पर आए पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने बैठक आयोजित की. उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद से निर्वाचित होकर आये सभी पार्षदों से एक-एक कर परिचय किया. साथ ही सभी विजयी पार्षद को बधाई दी. कमलनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि ''आप सभी ने भाजपा के पैसे और प्रशासन से लड़ाई लड़कर जीत हासिल की है. जिन्होंने आपको वोट नहीं दिया वे आपके दुश्मन नहीं हैं, वे भी आपके अपने हैं. उनसे भी प्रेम और भाईचारा बनाए रखना है''. (Kamalnath in Chhindwara)

  • आज छिंदवाड़ा में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उनसे संवाद किया।

    विकास के रोडमैप पर उनसे चर्चा की। pic.twitter.com/eMKXBUBajh

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ का पार्टी जिलाध्यक्षों को पत्र, फूलछाप अधिकारियों के नाम भेजें, शिकायत के लिए मेल आईडी व फोन नंबर

पार्षदों और कार्यकर्ताओं में भरा जोश: कमलनाथ ने पार्षदों और कार्यकर्ताओं से कहा कि ''अब वर्ष 2023 की तैयारी में जुट जाएं. क्योंकि आप लोग भाजपा से केवल मुंह चलाने में पीछे हैं, आप सभी लोगों को बोलना होगा. जब तक आप अपनी बात नहीं रखेंगे भाजपा के लोग झूठ पर झूठ बोलेंगें''. कमलनाथ ने कहा ''आप लोग चुनाव लड़े, क्योंकि आप कांग्रेस की संस्कृति के लिए लड़ें. आप हमारी संस्कृति को बचाने के लिये लड़े. आज भाजपा द्वारा हमारी संस्कृति को हराने और उसे बिखेरने की कोशिश जारी है. हमारे सामने इसी संस्कृति को बिखरने से बचाने की जरूरत है. हमें समय के साथ नये लोगों को नेतृत्व देना है, उन्हें जिम्मेदारी देनी होगी. यह सबकुछ आप सभी लोगों को तय करना है. आज राजनीतिक परिवर्तन हो चुका है. अब से पांच साल पहले तक 5 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए थे. आज सोशल मीडिया से 95 प्रतिशत लोग जुड़ चुके हैं. इसी परिवर्तन के साथ आप सभी को भी बदलना होगा और बदलती हुई राजनीति को समझना होगा''. (Kamalnath Targets BJP)

(Kamalnath Mission MP 2023 Plan) (Kamalnath Said congress get ready for final) (Kamalnath Targets BJP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.