छिन्दवाड़ा। सोशल मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणियां किए जाने के मामले में कांग्रेस में नाराजगी दिखाई दी. बताया जा रहा है कि इन आपत्तिजनक टिप्पणियों को भाजपा जिला अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसके बाद कांग्रेस ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की है.
प्रदेश अध्यक्ष पर कमलनाथ की टिप्पणी से भड़के जिला अध्यक्ष
आपको बता दें कि उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खंडवा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके विरोध में कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा में भाजपा ने कमलनाथ का पुतला भी जलाया था. कमलनाथ की उसी टिप्पणी का जिक्र करते हुए बीजेपी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने सोशल मीडिया में कमलनाथ के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर कांग्रेस आक्रोश में है.
NSUI ने एएसपी से की मुलाकात, FIR दर्ज करने की मांग
कमलनाथ पर भाजपा के जिलाध्यक्ष द्वारा की गई सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी संजीव कुमार ऊइके से शिकायत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है.