भोपाल। राइट टू वाटर और स्वच्छ जल को लेकर सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल के मिंटो हाल में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बताया कि इस कार्यशाला में राजस्थान से जल शास्त्रीय राजेंद्र सिंह, पेयजल से जुड़े एनजीओ पेयजल संगठनों के बुद्धिजीवी शामिल होंगे.
कार्यशाला में पानी की बचत और खपत कम कैसे हो, पानी का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए, इन सब पर चर्चा की जाएगी. साथ ही केचमेंट एरिया में अतिक्रमण हटाने से लेकर नदियों के सूखने और ग्रामीण अंचलों में नल के माध्यम से जनता को शुद्ध पेयजल मिल सके इन तमाम मुद्दों पर कार्यशाला में चर्चा होगी. सुखदेव पांसे ने बताया कि आने वाले विधानसभा सत्र में राइट वाटर एक्ट का बिल सदन में सरकार लेकर आएगी.