ETV Bharat / city

कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले 'महाराज', क्योंकि सिंधिया भी कभी कांग्रेसी थे - कांग्रेस पार्टी

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस उनपर आरोप लगाने से नहीं चूक रही है, यंहा तक कि जिस शिवराज सिंह चौहान को कभी किसानों का हत्यारा और किसान बंदी करने वाला कहते थे. अब वहीं सिंधिया शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री होने की बात कर रहे हैं.

When did Scindia speak against BJP
कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 5:11 PM IST

मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों खलबली मची हुई है, मध्यप्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले और जनता में लोकप्रिय रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा के साथ हो गए हैं. सिंधिया प्रदेश की राजनीति के ही नहीं बल्कि देश की राजनीति के योद्धा माने जाते हैं, चंबल अंचल में इनका बहुत बढ़ा सियासी दबदबा माना जाता है. यही वजह है कि सिंधिया के बागी होने पर कांग्रेस के 6 मंत्री और 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया.

कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया

जब ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद थे तो कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी बात संसद में बड़ी बेबाकी से रखा करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के आलोचकों में से एक माने जाते थे. हर मुद्दों पर सिंधिया मोदी को घेरने से नहीं चूकते थे. यंहा तक कभी ये भी कह दिया कि ये मोदी सरकार रक्षक नहीं भक्षक हैं. लेकिन आज वही सिंधिया भाजपा में शामिल होते ही बोले कि ये देश सुरक्षित हाथों में है.

कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया

  • 18 मार्च 2018- कांग्रेस का 84वां अधिवेशन

"मैं मोदी जी और उनकी सरकार को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता ना कभी झुका है, हमारे गर्दन कट जाएं. लेकिन कभी झुकेगा भी नहीं"

When did Scindia speak against BJP
कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया
  • 15 अप्रैल 2019

"प्रधानमंत्री के पास पूरा समय है पाकिस्तान में बिरयानी खाने का"

When did Scindia speak against BJP
कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया
  • 7 जून 2018- नोटबंदी के समय

"एक तरफ दिल्ली में मोदी जी बैठे हैं जो नोटबंदी कर रहे हैं और मध्यप्रदेश में बैठे हैं उनके छोटे भाई मेरे मुख्यमंत्री. यहां किसान बंदी मंदसौर में कर रहें हैं"

When did Scindia speak against BJP
कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया
  • 6 फरवरी 2017

प्रधानमंत्री 40-50 देशों का भ्रमण करके आएं हैं, आज देश की जनता पूछना चाहती है कि नतीजा क्या निकला"

  • 6 फरवरी 2017

वास्तविकता है कि विदेश जाकर प्रधानमंत्री मोदी हीरो बन जाते हैं और देश के अंदर जीरो बन जाते हैं.

When did Scindia speak against BJP
कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया
  • 16 मार्च 2016

वर्तमान के प्रधानमंत्री किसी की शादी में शिरकत करने गए और किसी को बताए भी नहीं, आज हमें पठानकोठ का सामना करना पड़ता है"

  • 18 मार्च 2018

'ये है मोदी जी का न्यू इंडिया, जहां संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है लेकिन संसद के बहुमत को हिटलर शाही, तानाशाही का लाइसेंस लगाकर आवाज दबाने की कोशिश की जाती है.

  • 15 अप्रैल 2019

"एक हस्ती आई थी आपके सामने वोट बटोरने के लिए किसान, नौजवान और राष्ट्र के नाम पर 5 साल से उस व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखा, लेकिन अब वो व्यक्ति दोबारा आएगा आपके सामने वोट मांगने के लिए"

  • 1 जनवरी 2019- पुलवामा हमले के बाद

"पुलवामा में आंतकवादी घुस कैसे पाए. देश के प्रधानमंत्री इस घटना में एक भी टिप्पणी नहीं, एक भी वक्तव्य प्रधानमंत्री के द्वारा नहीं दिया गया"

मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों खलबली मची हुई है, मध्यप्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले और जनता में लोकप्रिय रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा के साथ हो गए हैं. सिंधिया प्रदेश की राजनीति के ही नहीं बल्कि देश की राजनीति के योद्धा माने जाते हैं, चंबल अंचल में इनका बहुत बढ़ा सियासी दबदबा माना जाता है. यही वजह है कि सिंधिया के बागी होने पर कांग्रेस के 6 मंत्री और 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया.

कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया

जब ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद थे तो कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी बात संसद में बड़ी बेबाकी से रखा करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के आलोचकों में से एक माने जाते थे. हर मुद्दों पर सिंधिया मोदी को घेरने से नहीं चूकते थे. यंहा तक कभी ये भी कह दिया कि ये मोदी सरकार रक्षक नहीं भक्षक हैं. लेकिन आज वही सिंधिया भाजपा में शामिल होते ही बोले कि ये देश सुरक्षित हाथों में है.

कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया

  • 18 मार्च 2018- कांग्रेस का 84वां अधिवेशन

"मैं मोदी जी और उनकी सरकार को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता ना कभी झुका है, हमारे गर्दन कट जाएं. लेकिन कभी झुकेगा भी नहीं"

When did Scindia speak against BJP
कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया
  • 15 अप्रैल 2019

"प्रधानमंत्री के पास पूरा समय है पाकिस्तान में बिरयानी खाने का"

When did Scindia speak against BJP
कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया
  • 7 जून 2018- नोटबंदी के समय

"एक तरफ दिल्ली में मोदी जी बैठे हैं जो नोटबंदी कर रहे हैं और मध्यप्रदेश में बैठे हैं उनके छोटे भाई मेरे मुख्यमंत्री. यहां किसान बंदी मंदसौर में कर रहें हैं"

When did Scindia speak against BJP
कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया
  • 6 फरवरी 2017

प्रधानमंत्री 40-50 देशों का भ्रमण करके आएं हैं, आज देश की जनता पूछना चाहती है कि नतीजा क्या निकला"

  • 6 फरवरी 2017

वास्तविकता है कि विदेश जाकर प्रधानमंत्री मोदी हीरो बन जाते हैं और देश के अंदर जीरो बन जाते हैं.

When did Scindia speak against BJP
कब-कब बीजेपी के खिलाफ बोले सिंधिया
  • 16 मार्च 2016

वर्तमान के प्रधानमंत्री किसी की शादी में शिरकत करने गए और किसी को बताए भी नहीं, आज हमें पठानकोठ का सामना करना पड़ता है"

  • 18 मार्च 2018

'ये है मोदी जी का न्यू इंडिया, जहां संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है लेकिन संसद के बहुमत को हिटलर शाही, तानाशाही का लाइसेंस लगाकर आवाज दबाने की कोशिश की जाती है.

  • 15 अप्रैल 2019

"एक हस्ती आई थी आपके सामने वोट बटोरने के लिए किसान, नौजवान और राष्ट्र के नाम पर 5 साल से उस व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखा, लेकिन अब वो व्यक्ति दोबारा आएगा आपके सामने वोट मांगने के लिए"

  • 1 जनवरी 2019- पुलवामा हमले के बाद

"पुलवामा में आंतकवादी घुस कैसे पाए. देश के प्रधानमंत्री इस घटना में एक भी टिप्पणी नहीं, एक भी वक्तव्य प्रधानमंत्री के द्वारा नहीं दिया गया"

Last Updated : Mar 13, 2020, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.