भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ को हर मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहिए. इसी के साथ सारंग ने आईएएस नियाज खान के ट्वीट पर भी बयान दिया है.
नियाज खान के ट्वीट पर बयान
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, आईएएस नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे है. उन्होंने कहा कि, वे जिस पद पर वह है उसकी अपनी आचार संहिता है, वह फिरकापरस्ती और अराजकता फैला कर लाइम लाइट में आना चाहते हैं, यह उनके सर्विस रूल के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि, मैं आज ही कार्मिक विभाग को पत्र लिख रहा हूं कि, उनके (नियाज खान) खिलाफ के कार्रवाई की जाएं.
मप्र में हो रहा जल स्रोतों के संरक्षण एवं उन्नयन का कार्य
विश्वास सारंग ने कहा कि, हमारी सरकार पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण बचाने के लिये कार्य कर रही है. सीएम शिवराज ने नर्मदा यात्रा के माध्यम से नर्मदा नदी के संरक्षण की मुहिम चलाई थी. उन्होंने कहा कि, हमने नदियों की इंटरलिंकिंग को लेकर भी काम किया है, हम मध्यप्रदेश में सभी जल स्रोतों के संरक्षण एवं उन्नयन के लिये कार्य कर रहे हैं.
शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर नहीं, कर्ज निर्भर प्रदेश बना दिया : कमलनाथ
कांग्रेस ने की लोकतंत्र की हत्या
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, मप्र की राजनीति में 15 महीने जब कांग्रेस की सरकार थी, वह समय देश की राजनीति के काले अध्य्याय का काल था. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार की अर्थव्यवस्था फैली थी, कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की है.
सीएम की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की चिंतन बैठक
सारंग ने कहा कि, सीएम शिवराज लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूत करते हुए शासन कर रहे हैं. सरकार चलाने की बात हो या प्रशासन को चुस्त दुरूस्त करने और पारदर्षिता बनाने के लिये हमने जनता के सुझावों को हमेशा समाहित किया. उन्होंने कहा कि, 26 और 27 मार्च को सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट की चिंतन बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा के साथ ही आगे के रोडमैप पर मंथन करेंगे.
हर मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है कांग्रेस
सारंग ने यह भी कहा कि, कांग्रेस हर मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी तरह के कार्यक्रमों में हर स्तर पर सुव्यवस्था रहे. पूर्व सीएम कमलनाथ को हर मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहिए.
कांग्रेस का लोकतंत्र सम्मान दिवस, आज के दिन ही कमलनाथ ने दिया था इस्तीफा
प्रदेश भर में मनाया गया संविधान सम्मान दिवस
आज ही के दिन 20 मार्च को प्रदेश में घटे नाटकीय सियासी घटनाक्रम के बाद प्रदेश में सत्ता पलट हो गया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई, इस घटना को कांग्रेस ने संविधान विरोधी बताया. हर साल 20 मार्च को कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस मनाया.