ETV Bharat / city

'भोपाली' वाले बयान पर विवेक अग्निहोत्री की मुश्किलें बढ़ीं, भोपाल के दो थानों में FIR, मुंबई में भी केस दर्ज - विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के 'भोपाली' यानि समलैंगिक के विवादित बयान पर मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. निर्देशक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'भोपाली मतलब होमोसेक्सुअल', यानी नवाबी शौक वाले लोग. ये बयान लगातार विवाद की वजह बन रही है.

complaint filed against vivek agnihotri
विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 7:50 PM IST

भोपाल। 'द कश्मीर फाइल्स' के फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी नई फिल्म के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में भोपाल पहुंच कर विवेक अग्निहोत्री ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें अब वह फंसते नजर आ रहे हैं. 'भोपाली' का मतलब 'होमोसेक्सुअल' बताने वाले बयान पर निर्देशक के खिलाफ पहले मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पत्रकार और सेलिब्रिटी के मैनेजर रोहित पांडेय ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद अब भोपाल के दो थानों में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है.

  • इस दोयम दर्जे की मान्यता के लिए मेरी ओर से..#I_M_Sorry_Bhopal

    भोपाली होना होमोसेक्सुअल होना कैसे हो सकता है..?

    लखनऊ,हैदराबाद,मैसूर भी तो नवाबी शहर हैं..तो क्या वहां भी..! छि:

    अगर हम भी कहते फिरें कि तनु श्री दत्त आपको लेकर ऐसा बोलती है तो क्या आप मान लेंगे.!@vivekagnihotri pic.twitter.com/teh5fmixZ0

    — Govind ਗੋਵਿੰਦ گووند गोविंद गुर्जर (@govindtimes) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिकायत में क्या लिखा: भोपाल के थानों में शिकायत में लिखा गया है कि, भोपाल से राष्ट्रपति से लेकर नामी गिरामी हस्तियां का नाता रहा है. विवेक अग्निहोत्री के बयान से भोपाल वासियों की छवि धूमिल हुई है. साथ ही भारत के संविधान जो प्रत्येक नागरिक को धर्म, जन्मस्थान, लिंग, रंग क्षेत्र आदि के आधार पर बराबरी का अधिकार देता, इसका इनके बयान से घोर अपमान हुआ है.

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर का विवादित बयान: विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'भोपाली' शब्द का मतलब होमोसेक्सुअल होता है. उन्होंने यह बयान एक वेबसाइट को इंटरव्यू में दिया था. विवेक यहीं नहीं रुके थे, आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं 'भोपाल का हूं, भोपाली नहीं'. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं भोपाल में पला-बढ़ा हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं. भोपालियों का एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा. उन्होंने कहा कि किसी को बोलो ये भोपाली है, इसका सिंपल सा मतलब है कि ये होमोसेक्सुअल है. मतलब नवाबी शौक वाला. आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

विवेक अग्निहोत्री ने कहा- भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल, कांग्रेस कराएगी FIR

दिग्विजय सिंह का विवेक अग्निहोत्री पर तंज: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”. भोपालियों पर दिए गए विवेक अग्निहोत्री के इस बयान पर पूरे देश में हंगामा मचा है.

डायरेक्टर ने भोपाली बयान पर दी सफाई: चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में विवेक अग्निहोत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने भोपाल के लोगों के होमोसेक्सुअल होने वाले बयान पर सफाई दी है. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि एक यार दोस्त के साथ बैठकर अलग बातें होती हैं. मैं झूठ नहीं बोलूंगा पूरा इंटरव्यू अलग कांटेक्स्ट में है. अब इस बयान को तोड़-मरोड़ कर सभी के सामने पेश किया गया है. ये इसलिए हो रहा है, क्योंकि कश्मीर की सच्चाई लोग सामने नहीं आने देना चाहते. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह वोट बैंक की पॉलिटिक्स में कभी पड़ना नहीं चाहेंगे. शिकायत दर्ज करवाने वाले रोहित पांडेय मूल रूप से भोपाल के रहने वाले हैं. रोहित की तरफ से ये शिकायत उनके वकील अली काशिफ खान देशमुख ने वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.

भोपाल। 'द कश्मीर फाइल्स' के फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी नई फिल्म के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में भोपाल पहुंच कर विवेक अग्निहोत्री ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें अब वह फंसते नजर आ रहे हैं. 'भोपाली' का मतलब 'होमोसेक्सुअल' बताने वाले बयान पर निर्देशक के खिलाफ पहले मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पत्रकार और सेलिब्रिटी के मैनेजर रोहित पांडेय ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद अब भोपाल के दो थानों में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है.

  • इस दोयम दर्जे की मान्यता के लिए मेरी ओर से..#I_M_Sorry_Bhopal

    भोपाली होना होमोसेक्सुअल होना कैसे हो सकता है..?

    लखनऊ,हैदराबाद,मैसूर भी तो नवाबी शहर हैं..तो क्या वहां भी..! छि:

    अगर हम भी कहते फिरें कि तनु श्री दत्त आपको लेकर ऐसा बोलती है तो क्या आप मान लेंगे.!@vivekagnihotri pic.twitter.com/teh5fmixZ0

    — Govind ਗੋਵਿੰਦ گووند गोविंद गुर्जर (@govindtimes) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिकायत में क्या लिखा: भोपाल के थानों में शिकायत में लिखा गया है कि, भोपाल से राष्ट्रपति से लेकर नामी गिरामी हस्तियां का नाता रहा है. विवेक अग्निहोत्री के बयान से भोपाल वासियों की छवि धूमिल हुई है. साथ ही भारत के संविधान जो प्रत्येक नागरिक को धर्म, जन्मस्थान, लिंग, रंग क्षेत्र आदि के आधार पर बराबरी का अधिकार देता, इसका इनके बयान से घोर अपमान हुआ है.

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर का विवादित बयान: विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'भोपाली' शब्द का मतलब होमोसेक्सुअल होता है. उन्होंने यह बयान एक वेबसाइट को इंटरव्यू में दिया था. विवेक यहीं नहीं रुके थे, आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं 'भोपाल का हूं, भोपाली नहीं'. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं भोपाल में पला-बढ़ा हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं. भोपालियों का एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा. उन्होंने कहा कि किसी को बोलो ये भोपाली है, इसका सिंपल सा मतलब है कि ये होमोसेक्सुअल है. मतलब नवाबी शौक वाला. आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

विवेक अग्निहोत्री ने कहा- भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल, कांग्रेस कराएगी FIR

दिग्विजय सिंह का विवेक अग्निहोत्री पर तंज: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”. भोपालियों पर दिए गए विवेक अग्निहोत्री के इस बयान पर पूरे देश में हंगामा मचा है.

डायरेक्टर ने भोपाली बयान पर दी सफाई: चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में विवेक अग्निहोत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने भोपाल के लोगों के होमोसेक्सुअल होने वाले बयान पर सफाई दी है. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि एक यार दोस्त के साथ बैठकर अलग बातें होती हैं. मैं झूठ नहीं बोलूंगा पूरा इंटरव्यू अलग कांटेक्स्ट में है. अब इस बयान को तोड़-मरोड़ कर सभी के सामने पेश किया गया है. ये इसलिए हो रहा है, क्योंकि कश्मीर की सच्चाई लोग सामने नहीं आने देना चाहते. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह वोट बैंक की पॉलिटिक्स में कभी पड़ना नहीं चाहेंगे. शिकायत दर्ज करवाने वाले रोहित पांडेय मूल रूप से भोपाल के रहने वाले हैं. रोहित की तरफ से ये शिकायत उनके वकील अली काशिफ खान देशमुख ने वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Mar 26, 2022, 7:50 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.