भोपाल। दीपावली का पर्व हमारे हिंदू धर्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण त्योहार है. इस त्योहार को एक श्रृंखला के रुप में हर साल मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस साल 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन घर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दीपावली के दिन लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए यदि आप वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर घर की साज-सज्जा करते हैं तो मां लक्ष्मी खुश होती हैं, और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. इस त्योहार को लेकर एक महीने पहले से ही लोग अपने घरों की साफ सफाई और सजाना शुरू कर देते हैं. इस बार दीपावली पर कैसे घर को सजाएं ये जानकारी यहां पढ़िए, (deepawali 2022)
साफ-सफाई के दौरान इन चीजों का रखें खास ध्यान: इस समय घर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. हर साल दिवाली के शुभ अवसर पर बहुत सारे लोग अपने घर की दीवारों को पेंट भी करवाते हैं. माना जाता है कि मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है और वह ऐसे ही घर में जाना पसंद करतीं हैं जहां साफ-सफाई हो. जिस घर को अच्छे से सजाया गया हो. इसी वजह से दीपावली के समय घरों को अच्छे से सभी लोग सजाते हैं. ऐसे में दीपावली के समय घर की साफ-सफाई करते वक्त जमा कबाड़ को बाहर निकल देना चाहिए. गंदगी रखने से उस घर में लक्ष्मी मां प्रवेश नहीं करती हैं. इसी वजह से दीपावली के एक दिन पहले नरक चौदस जिसे रूप चौदस भी कहते हैं मनाया जाता है. (vastu tips for diwali)
ईशान कोण की अच्छे से करें सफाई: दीपावली के समय घर की साफ-सफाई करते वक्त ईशान कोण का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण में देवताओं का वास होता है. घर की सफाई करते वक्त ईशान कोण की अच्छे से साफ सफाई करनी चाहिए. उस कोण में कोई भी फालतू समान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है. ईशान कोण को दीपावली के समय बिल्कुल खाली और साफ सुथरा होना बेहद जरूरी है. यदि आपके घर में कोई भारी सामान ईशान कोण में रखा हुआ है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें और उस स्थान को देवताओं के लिए साफ-सुथरा बनाकर रखें. (diwali shubh muhurat)
अच्छे से करें गेट की सजावट: किसी भी घर में अंदर जाते वक्त सबसे पहले हमारा ध्यान उस घर के मेन गेट पर पड़ता है. ऐसे में यदि हम घर के मेन गेट को बहुत अच्छे से सजा कर रखें तो घर में आने वाले सभी लोगों को गेट की सजावट पसंद आ सकती है और अंदर आते वक्त उन्हें अंदर से खुशी का अनुभव होगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपावली के समय घर के मेन गेट पर मां लक्ष्मी की फोटो या चिन्ह लगाना चाहिए. घर के गेट पर स्वस्तिक का चिन्ह जरूर बनाएं ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. (diwali celebration date time)