ETV Bharat / city

MP Top 10 @ 3 PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP latest news

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top news Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 7:07 PM IST

कश्मीरी पंडितों पर बर्बरता के वक्त किसकी थी सरकार ? अब कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

फिल्म "दा कश्मीर फाइल्स" के जरिए भाजपा जहां चार राज्यों में मिली चुनावी जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहती है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा से सवाल पूछ लिया है कि जब कश्मीरी पंडित आतंक और बर्बरता के साये में पलायन को मजबूर हुए तब भाजपा क्यों मौन रहकर वीपी सिंह की सरकार को समर्थन दे रही थी.

हॉट रहेगी होली ! एमपी में मार्च में ही पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, लू चलने की चेतावनी

मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में ही धूप ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. कई जिलों में पारा 40 तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने भी कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है. वहीं, छोटे बच्चे इन गरम हवाओं के बीच स्कूल जाने को विवश हैं. (MP weather update )

Holi Special Recipe: होली के मौके पर सिर्फ 2 मिनट में घर पर बनाएं गुलाब जामुन

होली के त्यौहार के दौरान घर में बनी नमकीन और मिठाइयों का अपना अलग ही मजा है. बाजार में मिलावटी मिठाइयाों की भरमार है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखते हुए घर की बनी मिठाई खाना अच्छा है. तो आज हम आपको बता रहे हैं खोया (मावे) के गुलाब जामुन बनाने का तरीका.Holi special recipe Gulab jamun

इस बार होलिका दहन में है भद्रा का साया, जाने होलिका दहन का शुभ समय

खुशियों की फुहार का पर्व होली, 18 मार्च को खेली जाएगी. वहीं 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इस बार होलिका दहन में भद्रा का साया है. ऐसे में भद्रा काल कब से कब तक है, इस बार की होली आपके लिए क्या खास लेकर आ रही है, आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास और सुभेश शर्मन जी से.

CM शिवराज का फ्लॉप शो! मुख्यमंत्री की मंशा पर दिग्गज मंत्रियों ने कैसे फेरा पानी? देखें विस्तृत रिपोर्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश को उनके मंत्रिमंडल के साथी कितनी गंभीरता से लेते हैं, यह इस बात से समझा जा सकता है कि द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए आधे से ज्यादा मंत्री नहीं पहुंचे. सीएम शिवराज के साथ आधे मंत्रियों ने ही थिएटर में उनके साथ फिल्म देखी. जबकि सीएम शिवराज ने जोर देकर कहा था कि सभी मंत्री मेरे साथ फिल्म देखने जाएंगे. (The kashmir files) (CM shivraj cabinet reach theater)

होली स्पेशल: अनहोनी के डर से इस गांव में 1 दिन पहले मनाई जाती है होली, जानें क्यों है ये अजीबोगरीब नियम

मध्य प्रदेश के बैतूल के बरेलीपार गांव में होली के साथ ही बाकी सभी त्यौहार निर्धारित तिथि से एक दिन पहले मनाए जाते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि गांव में जब भी कोई त्यौहार मनाया जाता था, तो गाँव मे कोई अनहोनी हो जाती थी. इसके चलते कई वर्षों तक तो यहां कोई भी त्यौहार मनाया ही नहीं गया. जब फिर से शुरुआत हुई तो हर त्यौहार एक दिन पहले ही मनाया जाने लगा.

ग्वालियर के सर्राफा बाजार में बनाई गई शहर की सबसे बड़ी होलिका, 25 हजार कंडों की 20 फिट ऊंची होलिका को दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

ग्वालियर। होली की तैयारियां अंतिम चरण मे हैं, रात को बुराई की प्रतीक होलिका का दहन होगा. इसके लिए ग्वालियर शहर के प्रमुख चौराहों और घरों में होलिका दहन की तैयारियां हो चुकी हैं. सबसे बड़ी होलिका दहन की तैयारी ग्वालियर के सर्राफा बाजार में है. करीब 20 फिट ऊंची कंडो की इस होली को देखने के लिए शहर भर के लोग सर्राफा बाजार पहुंच रहे हैं.

मध्य प्रदेश बीजेपी में हितानंद का बढ़ा कद, संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी मिली

मध्य प्रदेश में बीजेपी की इकाई में बदलाव किया गया है. जिसमें संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी हितानंद को दी गई है, साथ ही सुहास भगत को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बौद्धिक कार्य में लगाया गया है.

इस गांव में होली पर छाया रहता है मातम, 100 सालों से दुलहेंडी पर नहीं खेला गया रंग

देश भर में होली का खुमार छाया हुआ है, लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर बधाई दे रहे हैं. किंतु मध्य प्रदेश के बैतूल के ग्राम डहुआ में होली के त्यौहार से पांच दिन तक पूरा गांव मातम में डूबा रहता है. 107 साल पहले गांव के प्रधान की होली खेलते हुए मौत हो गयी थी. ग्रामीण बताते हैं कि सौ साल से ज्यादा समय से गांव में इसलिए होली नहीं मनाई कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए.

Face To Face: गांधी परिवार के रहते हुए ही एकजुट रह सकती है कांग्रेस, राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने बताया एमपी में सत्ता वापसी का फॉर्मूला

ईटीवी भारत से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस देश में कड़ी मेहनत करेगी और फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी. (Congress National Secretary C P Mittal exclusive interview)


कश्मीरी पंडितों पर बर्बरता के वक्त किसकी थी सरकार ? अब कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

फिल्म "दा कश्मीर फाइल्स" के जरिए भाजपा जहां चार राज्यों में मिली चुनावी जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहती है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा से सवाल पूछ लिया है कि जब कश्मीरी पंडित आतंक और बर्बरता के साये में पलायन को मजबूर हुए तब भाजपा क्यों मौन रहकर वीपी सिंह की सरकार को समर्थन दे रही थी.

हॉट रहेगी होली ! एमपी में मार्च में ही पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, लू चलने की चेतावनी

मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में ही धूप ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. कई जिलों में पारा 40 तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने भी कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है. वहीं, छोटे बच्चे इन गरम हवाओं के बीच स्कूल जाने को विवश हैं. (MP weather update )

Holi Special Recipe: होली के मौके पर सिर्फ 2 मिनट में घर पर बनाएं गुलाब जामुन

होली के त्यौहार के दौरान घर में बनी नमकीन और मिठाइयों का अपना अलग ही मजा है. बाजार में मिलावटी मिठाइयाों की भरमार है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखते हुए घर की बनी मिठाई खाना अच्छा है. तो आज हम आपको बता रहे हैं खोया (मावे) के गुलाब जामुन बनाने का तरीका.Holi special recipe Gulab jamun

इस बार होलिका दहन में है भद्रा का साया, जाने होलिका दहन का शुभ समय

खुशियों की फुहार का पर्व होली, 18 मार्च को खेली जाएगी. वहीं 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इस बार होलिका दहन में भद्रा का साया है. ऐसे में भद्रा काल कब से कब तक है, इस बार की होली आपके लिए क्या खास लेकर आ रही है, आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास और सुभेश शर्मन जी से.

CM शिवराज का फ्लॉप शो! मुख्यमंत्री की मंशा पर दिग्गज मंत्रियों ने कैसे फेरा पानी? देखें विस्तृत रिपोर्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश को उनके मंत्रिमंडल के साथी कितनी गंभीरता से लेते हैं, यह इस बात से समझा जा सकता है कि द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए आधे से ज्यादा मंत्री नहीं पहुंचे. सीएम शिवराज के साथ आधे मंत्रियों ने ही थिएटर में उनके साथ फिल्म देखी. जबकि सीएम शिवराज ने जोर देकर कहा था कि सभी मंत्री मेरे साथ फिल्म देखने जाएंगे. (The kashmir files) (CM shivraj cabinet reach theater)

होली स्पेशल: अनहोनी के डर से इस गांव में 1 दिन पहले मनाई जाती है होली, जानें क्यों है ये अजीबोगरीब नियम

मध्य प्रदेश के बैतूल के बरेलीपार गांव में होली के साथ ही बाकी सभी त्यौहार निर्धारित तिथि से एक दिन पहले मनाए जाते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि गांव में जब भी कोई त्यौहार मनाया जाता था, तो गाँव मे कोई अनहोनी हो जाती थी. इसके चलते कई वर्षों तक तो यहां कोई भी त्यौहार मनाया ही नहीं गया. जब फिर से शुरुआत हुई तो हर त्यौहार एक दिन पहले ही मनाया जाने लगा.

ग्वालियर के सर्राफा बाजार में बनाई गई शहर की सबसे बड़ी होलिका, 25 हजार कंडों की 20 फिट ऊंची होलिका को दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

ग्वालियर। होली की तैयारियां अंतिम चरण मे हैं, रात को बुराई की प्रतीक होलिका का दहन होगा. इसके लिए ग्वालियर शहर के प्रमुख चौराहों और घरों में होलिका दहन की तैयारियां हो चुकी हैं. सबसे बड़ी होलिका दहन की तैयारी ग्वालियर के सर्राफा बाजार में है. करीब 20 फिट ऊंची कंडो की इस होली को देखने के लिए शहर भर के लोग सर्राफा बाजार पहुंच रहे हैं.

मध्य प्रदेश बीजेपी में हितानंद का बढ़ा कद, संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी मिली

मध्य प्रदेश में बीजेपी की इकाई में बदलाव किया गया है. जिसमें संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी हितानंद को दी गई है, साथ ही सुहास भगत को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बौद्धिक कार्य में लगाया गया है.

इस गांव में होली पर छाया रहता है मातम, 100 सालों से दुलहेंडी पर नहीं खेला गया रंग

देश भर में होली का खुमार छाया हुआ है, लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर बधाई दे रहे हैं. किंतु मध्य प्रदेश के बैतूल के ग्राम डहुआ में होली के त्यौहार से पांच दिन तक पूरा गांव मातम में डूबा रहता है. 107 साल पहले गांव के प्रधान की होली खेलते हुए मौत हो गयी थी. ग्रामीण बताते हैं कि सौ साल से ज्यादा समय से गांव में इसलिए होली नहीं मनाई कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए.

Face To Face: गांधी परिवार के रहते हुए ही एकजुट रह सकती है कांग्रेस, राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने बताया एमपी में सत्ता वापसी का फॉर्मूला

ईटीवी भारत से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस देश में कड़ी मेहनत करेगी और फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी. (Congress National Secretary C P Mittal exclusive interview)

Last Updated : Mar 17, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.