ईटीवी भारत डेस्क : सूर्य लगभग 30 दिन तक एक ही राशि में संचरण करते हैं. वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं. सूर्य 14 अप्रैल 2022 को मेष राशि (Mesh shankranti 2022) में प्रवेश करेंगे. इस परिवर्तन के साथ ही सूर्य कालपुरुष की कुंडली में प्रथम भाव में गोचर करेंगे. प्रथम स्थान को शुभ माना गया है. यह हमारे संपूर्ण जीवन का सूचक है. इस भाव से व्यक्तित्व, आय, लाभ, सम्मान, वृद्धि, प्राप्ति,आदि का विचार किया जाता है. आइये जानते हैं सूर्य के गोचर का राशियों पर असर .surya rashi parivartan
मेष राशि : मेष संक्रांति से एक महीने तक आप अहंकारी रह सकते हैं. हालांकि इस दौरान आपका आत्मविश्वास भी कुछ बढ़ेगा. पिता के साथ मतभेद भी हो सकते हैं. आंखों से पानी आने की समस्या बढ़ सकती है. ज्यादा धूप में जाने से बचें.
उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.
ये भी पढ़ें : फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि : अब सूर्य के मेष राशि में आने से आपको काम में मन कम लगेगा. हालांकि शत्रु पक्ष से आपको फायदा होगा. किसी बीमारी में राहत मिलेगी. फिर भी विदेश से जुड़े कामकाज में ध्यान दें.
उपाय- रोजाना पिता का आशीर्वाद लें.
मिथुन राशि: सूर्य संक्रांति से एक महीने तक आपके लिए समय साधारण से अच्छा रहेगा. सरकारी कोई काम अटके हुए हों, तो अब बनेंगे. समाज में आपका सम्मान होगा.
उपाय- रोजाना भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.
Lord Sun Worship : रविवार को करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान
कर्क राशि: सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के चलते कर्क राशि के लोगों को व्यवसाय में उन्नति होगी, लेकिन जमीन जायदाद के काम में थोड़ी मुश्किल आ सकती है. इस दौरान माता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.
उपाय- भगवान शिव का जलाभिषेक करें और सूर्य नमस्कार करें.
सिंह राशि: सूर्य संक्रांति से एक महीने तक सिंह राशि के लिए मिला-जुला परिणाम रहेगा. आप यात्रा में सावधानी रखें. भाग्य के भरोसे नहीं रहें. हालांकि इस दौरान आपका पराक्रम बढ़ेगा.
उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
ये भी पढ़ें : मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कन्या राशि: सूर्य के मेष में जाने से कन्या राशि के लोगों को सावधानी रखना चाहिए. किसी बड़ी योजना पर काम करने से बचें. ससुराल पक्ष के लोगों से मतभेद हो सकते हैं. वाहन आदि का उपयोग संभलकर करें.
उपाय- गायत्री मंत्र की एक माला का जाप रोजाना करें.
तुला राशि : मेष राशि में सूर्य का जाना आपके जीवन में उत्साह तो देगा, लेकिन जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद भी दे सकता है. अपनी करने की जगह दूसरों की सलाह को भी महत्व दें.
उपाय- भगवान सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.
वृश्चिक राशि : मेष राशि में सूर्य के जाने से वृश्चिक राशि के लोगों को अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि विरोधी आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. किसी को उधार देने से बचें. पुरानी बीमारी में राहत मिलेगी.
महादेव का अनोखा धाम, यहां लंकापति रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाए थे अपने 9 सिर
उपाय - सूर्य के 12 पवित्र नामों का रोजाना जाप करें.
धनु राशि : सूर्य का मेष राशि में जाना धनु राशि के लोगों के लिए अच्छा समय लेकर आएगा. विद्यार्थियों को फायदा होगा. हालांकि प्रेमी जोड़ों के मतभेद कुछ बढ़ सकते हैं.
उपाय - गायत्री चालीसा का पाठ करना अच्छा रहेगा.
मकर राशि : सूर्य संक्रांति से एक महीने तक का समय समय आपके लिए कुछ चिंताजनकर रह सकता है. हालांकि आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस समय नए किसी वाहन या मकान खरीदने की योजना को टालना ठीक रहेगा.
उपाय- सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को प्रणाम करें.
कुंभ राशि : सूर्य संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. भाई-बहनों का साथ मिलेगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. फिर भी कार्यस्थल पर आपको अनावश्यक बहस से बचना चाहिए.
उपाय- प्रतिदिन 24 गायत्री मंत्र का जाप करें.
मीन राशि : सूर्य के मेष राशि में जाने से मीन राशि के लोगों का परिवार के लोगों के साथ मतभेद हो सकता है. इस समय आप ज्यादातर समय मौन रहें. वाहन आदि का उपयोग भी सावधानी से करें. Mesh shankranti 2022 rashifal . New solar year.
उपाय- तांबे के सूर्य यंत्र की पूजा करें.