भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह की बेटी के लापता होने के बाद सुरेंद्रनाथ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि बेटी ने गुस्से में इस तरह का कदम उठाया होगा. हमने हमेशा उसे अच्छी परवरिश दी है. सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि हर घर में इस तरह के झगड़े होते रहते हैं. जिसकी हम काउंसिलिंग करेंगे.
बता दें कि सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी पिछले कुछ दिनों से लापता थी. वहीं आज उसका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें उसने परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि बेटी को कभी किसी प्रकार से प्रताड़ित नहीं किया गया. हम तो उसे हमेशा अच्छे से रखते थे.
उसकी अच्छी जगह शादी करने की तैयारी में थे. लेकिन किसी वजह से वह डिप्रेशन में थी. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. जब उनसे वायरल वीडियो में बेटी द्वारा लगाए गए आरोपों पर बात की गई. तो सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि बेटी का इलाज कराया जा रहा था. उसे चिड़चिड़ेपन की बीमारी थी. जिसका इलाज कराया जा रहा था. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है.
सुरेंद्रनाथ सिंह का कहना है कि बेटी की स्थिति ठीक नहीं है. वह पहले भी इस तरह के कई बार घर से बाहर जा चुकी है. लेकिन घर वापस आ जाती थी. बच्चों को मां-बांप डाटते हैं. लेकिन वह केवल गुस्से की वजह से इस तरह की हरकत कर रही है.