ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज, कहा-अपनी नाकामी छुपाने केंद्र को न ठहराए जिम्मेदार

विधानसभा की कार्यवाही के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को मुंह चलाने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाहाकार मचा है. ये सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. लेकिन हम ऐसा चलने नहीं देंगे.

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 3:10 PM IST

shivraj singh chauhan
शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम

भोपाल। बीजेपी और कांग्रेस के बीच विधानसभा के तीसरे दिन तीखी तकरार देखने को मिली. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन में सरकार बोनस के नाम पर झूठ बोल रही है. उल्टा केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है. यह सरकार केवल किसानों के नाम पर ड्रामा कर रही है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछकर वचन पत्र में वादे किए थे. अपनी नाकामी छुपाने के लिए किसानों को धोखा देने और ठगने का काम ये सरकार कर रही है. युवाओं को रोजगार देने का वचन किया था, अथिति विद्वान लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं. उनकी लड़ाई में हम भी शामिल हैं. लेकिन इस सरकार को ये पता रहना चाहिए की लोकतंत्र की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री

मुंह चलाने से कुछ नहीं होता
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिर्फ मुंह चलाने से कुछ नहीं होता है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. माफिया खुलकर खेल रहे हैं. छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं ये सरकार कुछ भी नहीं कर रही है.

पूरा विपक्ष एक हैं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सदन में गोपाल भार्गव के नेतृत्व में बैठती है. हमारे नेता गोपाल भार्गव हैं. पार्टी में किसी प्रकार की कोई तकरार नहीं है. पूरे विधायक हर दिन कंधे से कंधा मिलाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार केवल आंदोलनों को कुचलने का प्रयास कर रही है. कमलनाथ सरकार की असलियत सामने आ गई है.

भोपाल। बीजेपी और कांग्रेस के बीच विधानसभा के तीसरे दिन तीखी तकरार देखने को मिली. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन में सरकार बोनस के नाम पर झूठ बोल रही है. उल्टा केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है. यह सरकार केवल किसानों के नाम पर ड्रामा कर रही है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछकर वचन पत्र में वादे किए थे. अपनी नाकामी छुपाने के लिए किसानों को धोखा देने और ठगने का काम ये सरकार कर रही है. युवाओं को रोजगार देने का वचन किया था, अथिति विद्वान लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं. उनकी लड़ाई में हम भी शामिल हैं. लेकिन इस सरकार को ये पता रहना चाहिए की लोकतंत्र की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री

मुंह चलाने से कुछ नहीं होता
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिर्फ मुंह चलाने से कुछ नहीं होता है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. माफिया खुलकर खेल रहे हैं. छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं ये सरकार कुछ भी नहीं कर रही है.

पूरा विपक्ष एक हैं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सदन में गोपाल भार्गव के नेतृत्व में बैठती है. हमारे नेता गोपाल भार्गव हैं. पार्टी में किसी प्रकार की कोई तकरार नहीं है. पूरे विधायक हर दिन कंधे से कंधा मिलाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार केवल आंदोलनों को कुचलने का प्रयास कर रही है. कमलनाथ सरकार की असलियत सामने आ गई है.

Intro:नोट- शिवराज सिंह चौहान की बाइट कैमरामैन जमशेद ने भेजी है

भोपाल। विधानसभा में किसानों को फसलों पर बोनस देने के मुद्दे पर अपने ही जबाव में सरकार घिर गई। प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक के सवाल के जबाव में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि किसानों को बोनस देने का प्रावधान नहीं था। मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 2 बार 5-5 मिनिट के लिए स्थगित करनी पड़ी।


Body: विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने किसान को मुआवजे को लेकर सवाल उठाया था जवाब में राजस्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लिखित जवाब में कहा कि किसानों को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं था। मंत्री के जवाब पर बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया हंगामे के बीच राजेश मंत्री ने कहा कि किसानों को किसान समृद्धि योजना में बोनस दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाया कि किसान समृद्धि योजना में बोनस का प्रावधान ही नहीं था। इस योजना के तहत किसी तरह की विधि प्रावधान भी नहीं किए गए। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले साल बोनस दिया इसलिए केंद्र सरकार ने 7लाख टन गेहूं खरीदने से इंकार कर दिया और यदि जवाब में लिखित में भी यह देते तो आगे भी केंद्र सरकार द्वारा खरीदी से इंकार किया जाता। मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से पूछ कर जनता से वादे नहीं किए थे। प्रदेश सरकार ने सदन में जिस तरह की जवाब दिए हैं उससे साफ है कि सरकार की मंशा किसानों को राहत देने की नहीं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.