भोपाल। कोरोना को हराने के लिए देश के नामी कलाकारों के संगीत सेतु कार्यक्रम को अब तक 20 करोड़ लोगों ने देखा है. जिस पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुए संगीत सेतु कार्यक्रम को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि, संगीत सेतु समर्पण और साधना की शक्ति से लोकप्रियता की ऊंचाईयां छू रहा है. संगीत सेतु अब देश की राष्ट्रीय धरोहर है. हम हर साल किसी न किसी उपक्रम में संगीत सेतु का आयोजन करते रहेंगे.
-
“संगीत सेतु “कार्यक्रम अपने समर्पण एवं साधना की शक्ति से लोकप्रियता की ऊँचाईयाँ छू रहा है,मा प्रधानमंत्री जी एवं माननीया दीदी लता मंगेशकर जी की शुभकामनाएँ इस कार्यक्रम को मिला है ।अब यह कार्यक्रम राष्ट्रीय धरोहर है @PMOIndia @BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/yXEQUN6rwC
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“संगीत सेतु “कार्यक्रम अपने समर्पण एवं साधना की शक्ति से लोकप्रियता की ऊँचाईयाँ छू रहा है,मा प्रधानमंत्री जी एवं माननीया दीदी लता मंगेशकर जी की शुभकामनाएँ इस कार्यक्रम को मिला है ।अब यह कार्यक्रम राष्ट्रीय धरोहर है @PMOIndia @BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/yXEQUN6rwC
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) April 12, 2020“संगीत सेतु “कार्यक्रम अपने समर्पण एवं साधना की शक्ति से लोकप्रियता की ऊँचाईयाँ छू रहा है,मा प्रधानमंत्री जी एवं माननीया दीदी लता मंगेशकर जी की शुभकामनाएँ इस कार्यक्रम को मिला है ।अब यह कार्यक्रम राष्ट्रीय धरोहर है @PMOIndia @BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/yXEQUN6rwC
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) April 12, 2020
प्रहलाद सिंह पटेल ने देश के 18 दिग्गज कलाकारों की तरफ से निर्मित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि, एक अच्छा काम यह हुआ कि देश के 18 कलाकरों ने घर मैं बैठकर कोरोना को हराने के लिए संगीत सेतु कार्यक्रम पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए लॉकडाउन का साथ देशवासियों ने दिया और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाया है. उन्होंने कहा कि, तीन दिवसीय कार्यक्रम का मकसद देशवासियों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सकारत्मकता पैदा करना और प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए डोनेशन एकत्र करना है.
इस कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता मंगेशकर, आशा भोसले, हरिहरन, शंकर महादेवन, सुरेश वाडेकर और अनूप जलोटा जैसे गायकों तथा कलाकारों ने संगीत सेतु के जरिये यह कार्यक्रम पेश किया है. इसके होस्ट प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश खेर के ट्वीट को रिट्वीट कर संगीत सेतु कार्यक्रम की तारीफ की है.