भोपाल। रेत माफियाओं द्वारा छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. रेत माफियाओं ने उन्हें फोन करके धमकी दी है. बीजेपी विधायक को रेत कारोबार में दखलअंदाजी न करने की धमकी दी गई है. बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने मामले की शिकायत राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाने दर्ज कराई है.
जहांगीराबाद सीएसपी अलीम खान का कहना है कि बीजेपी विधायक राजेश कुमार प्रजापति विधायक विश्राम गृह में रुके हुए थे. 23 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे वह अपने कमरे पर ही थे इसी दौरान उनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. जिस ने विधायक को अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी है उसने बताया है कि वह उत्तर प्रदेश का रेत माफिया है. सीएसपी ने बताया कि उसने विधायक को धमकी दी है कि अगर रेत के कारोबार में दखलअंदाजी तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.
पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मोबाइल नंबर उत्तर प्रदेश के किसी महेश शर्मा के नाम पर बताया जा रहा है. सीएसपी का कहना है कि कॉल ट्रेस करने के बाद पुलिस की एक पार्टी आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.