ETV Bharat / city

रामकृष्ण रंग उत्सव 2019 का समापन, 'चोर पुराण' का किया मंचन - भोपाल न्यूज

भोपाल के शहीद भवन में रामकृष्ण रंग उत्सव 2019 के समापन पर नाटक 'चोर पुराण' का मंचन कर किया गया.

रामकृष्ण रंग उत्सव 2019 का समापन
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 6:10 AM IST

भोपाल। शहर के शहीद भवन में रामकृष्ण रंग उत्सव 2019 के समापन पर नाटक 'चोर पुराण' का मंचन कर किया गया. विमल कुमार द्वारा लिखित और विशाल चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित नाटक 'चोर पुराण' की विषय वस्तु सफेदपोश चोरों पर आधारित है.

नाटक 'चोर पुराण' की शुरुआत चोरी सी होती है. नाटक का मुख्य किरदार जो चोर बनना नहीं चाहता था. वह पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनना चाहता था. मगर वह अक्सर सिर्फ इसलिए पकड़ा जाता था कि वह सच बोल देता था. उसकी एक प्रेमिका है मगर उसकी शादी कहीं और हो जाती है. वह अपने टूटे दिल से किसी और का दूल्हा हो जाता है. चोरी के धंधे में पारंगत हो जाता है और राजा के महल में चला जाता है. राजा की कमजोरी पकड़कर राजा को सलाह देता है कि वह अपना भेष बदलकर कहीं घूमने चला जाए राजा मान जाता है और चोर राजा बन जाता.

कुछ समय बाद जब राजा वापस आता है तो उसके राज्य में उसे कोई नहीं पहचानता यहां तक की रानी भी उसे पहचानने से इंकार कर देती है. तब राजा एक चोर के ग्रुप के सहारे चुनाव कराकर वापस सत्ता हासिल कर लेता है और चोर को सत्ता छोड़नी पड़ती है.

भोपाल। शहर के शहीद भवन में रामकृष्ण रंग उत्सव 2019 के समापन पर नाटक 'चोर पुराण' का मंचन कर किया गया. विमल कुमार द्वारा लिखित और विशाल चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित नाटक 'चोर पुराण' की विषय वस्तु सफेदपोश चोरों पर आधारित है.

नाटक 'चोर पुराण' की शुरुआत चोरी सी होती है. नाटक का मुख्य किरदार जो चोर बनना नहीं चाहता था. वह पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनना चाहता था. मगर वह अक्सर सिर्फ इसलिए पकड़ा जाता था कि वह सच बोल देता था. उसकी एक प्रेमिका है मगर उसकी शादी कहीं और हो जाती है. वह अपने टूटे दिल से किसी और का दूल्हा हो जाता है. चोरी के धंधे में पारंगत हो जाता है और राजा के महल में चला जाता है. राजा की कमजोरी पकड़कर राजा को सलाह देता है कि वह अपना भेष बदलकर कहीं घूमने चला जाए राजा मान जाता है और चोर राजा बन जाता.

कुछ समय बाद जब राजा वापस आता है तो उसके राज्य में उसे कोई नहीं पहचानता यहां तक की रानी भी उसे पहचानने से इंकार कर देती है. तब राजा एक चोर के ग्रुप के सहारे चुनाव कराकर वापस सत्ता हासिल कर लेता है और चोर को सत्ता छोड़नी पड़ती है.

Intro:शहीद भवन भोपाल में चल रहा है रामकृष्ण रंग उत्सव 2019 का समापन नाटक चोर पुराण का मंचन कर किया गया विमल कुमार द्वारा लिखित और विशाल चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित नाटक चोर पुराण की विषय वस्तु सफेदपोश चोरों पर आधारित है


Body:नाटक चोर पुराण की शुरुआत चोरी सी होती है जो चोर बनना नहीं चाहता था वह पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनना चाहता था मगर वह अक्सर सिर्फ इसलिए पकड़ा जाता था कि वह सच बोल देता था उसकी एक प्रेमिका है मगर उसकी शादी कहीं और हो जाती है वह अपने टूटे दिल से किसी और का दूल्हा हो जाता है चोरी के धंधे में पारंगत हो जाता है और राजा के महल में चला जाता है राजा की कमजोरी पकड़कर राजा को सलाह देता है कि वह अपना भेष बदलकर कहीं घूमने चला जाए राजा मान जाता है और चोर राजा बन जाता कुछ समय बाद जब राजा वापस आता है तो उसके राज्य में उसे कोई नहीं पहचानता यहां तक की रानी भी उसे पहचानने से इंकार कर देती है तब राजा एक चोर के ग्रुप के सहारे चुनाव कराकर वापस सत्ता हासिल कर लेता है और चोर को सत्ता छोड़नी पड़ती है


Conclusion:नाटक मैं अभिनय करने वाले कलाकार इस प्रकार थे खुशबू अनूप शर्मा पराग साहू गिरीश अरुण भट्ट मानस भारद्वाज संदीप पाठक अल्ताफ अहमद वेद यादव वेशभूषा प्रदीप अहिरवार और संगीत निर्देशक विकास सिरमोलिया थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.