ETV Bharat / city

Raksha Bandhan 2022 भोपाल में आजादी का अमृत महोत्सव के तर्ज पर मना राखी का त्योहार, बहनों ने सजाई तिरंगा थाली - आजादी का अमृत महोत्सव

सावन पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया, इस दिन बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर भोपाल में बहनों के लिए कांटेस्ट रखा गया, जहां बहनों ने भाइयों के लिए अपने हाथों से राखी की थाली सजाई थी. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. Raksha Bandhan 2022, Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2022

Raksha Bandhan 2022
रक्षा बंधन 2022
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 6:38 PM IST

भोपाल। राखी पर भी इस बार आजादी के 75 साल का खुमार नजर आया. बहनों ने इस बार भाइयों के लिए जो थाली सजाई है, उसमें रोली चावल, राखी के साथ तिरंगा भी रखा गया. बहनों का कहना है कि इस राखी के त्योहार पर वह भाईयों को तिरंगा भेंट करेंगी. वहीं यह बहने सज धज कर इकट्ठा होकर राखी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इनका कहना है कि कोरोना के 2 साल बाद फिर धूमधाम से त्योहार मनाने का मौका मिला है. (Raksha Bandhan 2022)

भोपाल में राखी सेलिब्रेशन

तिरंगा के साथ राखी सेलिब्रेशन: सावन का महीना और बरखा महोत्सव के बीच बहने सज धज कर राखी के त्योहार को सेलिब्रेट कर रही हैं. कोरोना के 2 साल बाद इस बार राखी के सेलिब्रेशन की खुशियां पहले से ही शुरू हो गई थी, और भोपाल में कई महिलाओं ने एकत्रित होकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाया. इस बार राखी का त्योहार इनके लिए खास इसलिए भी है क्योंकि देश भर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर घर-घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है. (Bhopal Rakhi Celebration)

राखी पर बहनों के लिए कांटेस्ट: राखी सेलिब्रेशन में बहनों को लेकर जो कांटेस्ट है उसमें बहनों ने पूजा की जो थाली सजाई है उसे अपने हाथों से बनाया है. जिसमें रोली, राखी, नारियल, चावल के साथ तिरंगा भी रखा हुआ है. हेमा मुख्य रूप से बिजनेस वूमेन है और इनके भाई देश से बाहर रहते हैं, लेकिन इस बार विशेष रूप से भोपाल आए हुए हैं. ऐसे में हेमा कहती हैं कि वह अपने भाई को तिरंगा देकर देश का प्रतिनिधित्व भेंट करेंगी. वहीं बहन सुरभि का कहना है कि राखी का त्योहार एक बार आता है और पिछले 2 सालों से तो कोविड का कहर था, इसलिए यह त्योहार इस बार धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में इस बार यह जश्न के साथ राखी का त्योहार मनाएंगी और भाइयों से खूब सारे गिफ्ट भी लेंगी. वहीं डिंपल ने भाई के लिए जो थाली सजाई है उसमें राखी के साथ ही हर धर्म के देवी देवताओं के कार्ड भी हैं. वह कहती हैं कि राखी भाई बहन के प्रेम के साथ ही आपसी विश्वास का भी प्रतीक है. ऐसे में इस त्योहार को सद्भावना के साथ भी मनाया जाना चाहिए. (Azadi Ka Amrit Mahotsav)

Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन पर किस मुहूर्त में बांध सकते हैं राखी, जानिए कितना रहेगा भद्रा का प्रभाव

रक्षाबंधन पर बहनों ने की मस्ती: इस कांटेस्ट के दौरान इन युवतियों और महिलाओं ने डांस भी किया और कई अवॉर्ड्स भी जीते. जिसमें रैंप वॉक में भोपाल की सुरभि मेहरा ने फर्स्ट प्राइज जीता. सुरभि कहती हैं कि रक्षाबंधन के त्योहार पर उनके भाई उनके साथ हैं, ऐसे में परिवार का सहयोग मिलता रहता है जिसके चलते वह जीवन में हर मुकाम को हासिल कर लेती हैं.(Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2022)

भोपाल। राखी पर भी इस बार आजादी के 75 साल का खुमार नजर आया. बहनों ने इस बार भाइयों के लिए जो थाली सजाई है, उसमें रोली चावल, राखी के साथ तिरंगा भी रखा गया. बहनों का कहना है कि इस राखी के त्योहार पर वह भाईयों को तिरंगा भेंट करेंगी. वहीं यह बहने सज धज कर इकट्ठा होकर राखी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इनका कहना है कि कोरोना के 2 साल बाद फिर धूमधाम से त्योहार मनाने का मौका मिला है. (Raksha Bandhan 2022)

भोपाल में राखी सेलिब्रेशन

तिरंगा के साथ राखी सेलिब्रेशन: सावन का महीना और बरखा महोत्सव के बीच बहने सज धज कर राखी के त्योहार को सेलिब्रेट कर रही हैं. कोरोना के 2 साल बाद इस बार राखी के सेलिब्रेशन की खुशियां पहले से ही शुरू हो गई थी, और भोपाल में कई महिलाओं ने एकत्रित होकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाया. इस बार राखी का त्योहार इनके लिए खास इसलिए भी है क्योंकि देश भर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर घर-घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है. (Bhopal Rakhi Celebration)

राखी पर बहनों के लिए कांटेस्ट: राखी सेलिब्रेशन में बहनों को लेकर जो कांटेस्ट है उसमें बहनों ने पूजा की जो थाली सजाई है उसे अपने हाथों से बनाया है. जिसमें रोली, राखी, नारियल, चावल के साथ तिरंगा भी रखा हुआ है. हेमा मुख्य रूप से बिजनेस वूमेन है और इनके भाई देश से बाहर रहते हैं, लेकिन इस बार विशेष रूप से भोपाल आए हुए हैं. ऐसे में हेमा कहती हैं कि वह अपने भाई को तिरंगा देकर देश का प्रतिनिधित्व भेंट करेंगी. वहीं बहन सुरभि का कहना है कि राखी का त्योहार एक बार आता है और पिछले 2 सालों से तो कोविड का कहर था, इसलिए यह त्योहार इस बार धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में इस बार यह जश्न के साथ राखी का त्योहार मनाएंगी और भाइयों से खूब सारे गिफ्ट भी लेंगी. वहीं डिंपल ने भाई के लिए जो थाली सजाई है उसमें राखी के साथ ही हर धर्म के देवी देवताओं के कार्ड भी हैं. वह कहती हैं कि राखी भाई बहन के प्रेम के साथ ही आपसी विश्वास का भी प्रतीक है. ऐसे में इस त्योहार को सद्भावना के साथ भी मनाया जाना चाहिए. (Azadi Ka Amrit Mahotsav)

Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन पर किस मुहूर्त में बांध सकते हैं राखी, जानिए कितना रहेगा भद्रा का प्रभाव

रक्षाबंधन पर बहनों ने की मस्ती: इस कांटेस्ट के दौरान इन युवतियों और महिलाओं ने डांस भी किया और कई अवॉर्ड्स भी जीते. जिसमें रैंप वॉक में भोपाल की सुरभि मेहरा ने फर्स्ट प्राइज जीता. सुरभि कहती हैं कि रक्षाबंधन के त्योहार पर उनके भाई उनके साथ हैं, ऐसे में परिवार का सहयोग मिलता रहता है जिसके चलते वह जीवन में हर मुकाम को हासिल कर लेती हैं.(Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2022)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.