ETV Bharat / city

PM Modi Dialogue: एमपी के हितग्राहियों से कल संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार चरणों में होगा कार्यक्रम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से 31 मई मंगलवार को वर्चुअल संवाद करेंगे. इस संवाद में जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही जुड़ेंगे. (PM Modi Dialogue)

Prime Minister Narendra Modi will communicate with the beneficiaries of MP on 31 May 2022
एमपी के हितग्राहियों से कल संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : May 30, 2022, 11:44 AM IST

Updated : May 30, 2022, 12:08 PM IST

भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 31 मई को मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करने वाले हैं. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, यह कार्यक्रम चार चरणों में होगा, पहले चरण में योजनाओं पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, दूसरे चरण में हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन के बीच संवाद होगा. तीसरे चरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों से संवाद करेंगे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे.

इन से पीएम मोदी सीधे करेंगे संवाद: बताया गया है कि राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे, जिनसे प्रधानमंत्री मोदी सीधे संवाद करेंगे. इस संवाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के हितग्राही शामिल होंगे.

हितग्राहियों की सहभागिता के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी: कार्यक्रम के लिए हर जिले में हितग्राहियों की सहभागिता के लिए संबंधित मंत्री को नामांकित किया जाएगा. सांसद, विधायक, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाज-सेवी संस्थाएं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन और अन्य विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया जाएगा. (Azadi ka Amrut Mahotsav) (PM Modi Dialogue)

भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 31 मई को मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करने वाले हैं. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, यह कार्यक्रम चार चरणों में होगा, पहले चरण में योजनाओं पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, दूसरे चरण में हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन के बीच संवाद होगा. तीसरे चरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों से संवाद करेंगे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे.

इन से पीएम मोदी सीधे करेंगे संवाद: बताया गया है कि राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे, जिनसे प्रधानमंत्री मोदी सीधे संवाद करेंगे. इस संवाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के हितग्राही शामिल होंगे.

हितग्राहियों की सहभागिता के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी: कार्यक्रम के लिए हर जिले में हितग्राहियों की सहभागिता के लिए संबंधित मंत्री को नामांकित किया जाएगा. सांसद, विधायक, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाज-सेवी संस्थाएं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन और अन्य विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया जाएगा. (Azadi ka Amrut Mahotsav) (PM Modi Dialogue)

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को राहत : पीएम केयर्स फंड से मिलेगा स्टाइपेंड व अन्य सुविधाएं

(आईएएनएस)

Last Updated : May 30, 2022, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.