भोपाल। भारतीय वायु सेना के शेर दिल विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान से सकुशल भारत लाने के लिए और सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए राजधानी के नव दुर्गा मंदिर में महायज्ञ का अयोजन किया गया. भोपाल में लोगों ने हवन कर मां दुर्गा से विंग कमांडर की भारत जल्द लौटने की प्रार्थना की.
कैप्टन अभिनंदन की वापसी के लिए पूरे देश में दुआओं दौर जारी है. इस कार्यक्रम से जुड़े चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि हमने देश के सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान को नेस्तानाबूद करने की क्षमता हमारी सेना को देने की प्रार्थना मां दुर्गा से की है, जो स्वयं शक्ति का रूप हैं.
उज्जैन के महाकाल मंदिर में पाकिस्तान की कैद में विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती और सकुशल वापस लौट आने के लिए पूजन-अर्चन और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है. वहीं, मंदिर के पंडे पुजारी का कहना है कि जिस तरह रावण की लंका को हनुमान जला कर लौटे थे, ठीक वैसे ही अभिनंदन पाकिस्तान में आग लगाकर लौटेंगे.
आगर-मालवा के नलखेड़ा में स्थित मां बगलामुखी मंदिर में भी पंडितों ने अपने देश के वीर सपूत की सलामती और सुरक्षित वापसी के लिए विधि-विधान के साथ हवन-पुजन किया. बता दें कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों द्वारा पुलवामा में भारतीय जवानों के काफिले को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद मंगलवार को भारतीय सेना ने पाक की सीमा में घुसकर बड़ी एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था.
भारत की इस कार्रवाई के बाद से ही पाक बौखलाया हुआ है और लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बता दें कि पाक के फाइटर विमान एफ-16 का पीछा करते हुए भारत के विंग कमांडर अभिनंदन पाक बॉर्डर में दाखिल हो गए थे, जहां उन्हें पाक सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.