ETV Bharat / city

वोटबैंक साधने की कवायद ! मध्य प्रदेश की तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होंगे डॉ. अंबेडकर से जुड़े स्थल

मध्य प्रदेश की तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर से जुड़े स्थलों को शमिल कर ही है सरकार. ऐसा माना जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनावों के देखते हुए एक खास तबके के रिझाने की ये एक कोशिश है. (MP pilgrimage scheme)

Places associated with Dr. Ambedkar will be included in the pilgrimage scheme of MP
मध्य प्रदेश की तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होंगे डॉ. अंबेडकर से जुड़े स्थल
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 1:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के कामों से जुड़े स्थानों को भी जोड़ा जाएगा. डॉ. अंबेडकर के अनुयायी इन स्थलों तक तीर्थ दर्शन योजना के जरिए पहुंच सकेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन योजना में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के कार्यों से जुड़े विभिन्न स्थानों की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

सत्ता और संगठन जुटा दलितों को अपना बनाने, बीजेपी सरकार हुई अंबेडकरमय, सीएम शिवराज का फोकस 35 सीटों पर

डॉ. अंबेडकर के अन्य स्मारकों का निर्माण: राजधानी भोपाल के तुलसी नगर स्थित डॉ. अंबेडकर जयंती मैदान में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाबा साहेब की पवित्र जन्म-भूमि महू में भव्य स्मारक बनवाया गया है. इसी तरह डॉ. अंबेडकर के अन्य स्मारकों का निर्माण कराया जाएगा.उन्होंने कहा कि- "डॉ. अंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण कर हम सभी को सौगात दी है, जिससे देश संचालित हो रहा है. हम सभी उनका हृदय से सम्मान करते हैं".

अंबेडकर जयंती विशेष: यहां तीन पीढ़ियों से हो रही है बाबासाहब की कुर्सी की पूजा, जानें कैसे बनी विरासत
बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर संयुक्त जयंती महोत्सव समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. गरीबों के कल्याण के लिए उनके द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. इस मौके पर समिति की सभी मांगों को पूरा किए जाने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया. (MP pilgrimage scheme) (Ambedkar places inducted in MP pilgrimage scheme)

(आईएएनएस)

भोपाल। मध्य प्रदेश की तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के कामों से जुड़े स्थानों को भी जोड़ा जाएगा. डॉ. अंबेडकर के अनुयायी इन स्थलों तक तीर्थ दर्शन योजना के जरिए पहुंच सकेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन योजना में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के कार्यों से जुड़े विभिन्न स्थानों की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

सत्ता और संगठन जुटा दलितों को अपना बनाने, बीजेपी सरकार हुई अंबेडकरमय, सीएम शिवराज का फोकस 35 सीटों पर

डॉ. अंबेडकर के अन्य स्मारकों का निर्माण: राजधानी भोपाल के तुलसी नगर स्थित डॉ. अंबेडकर जयंती मैदान में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाबा साहेब की पवित्र जन्म-भूमि महू में भव्य स्मारक बनवाया गया है. इसी तरह डॉ. अंबेडकर के अन्य स्मारकों का निर्माण कराया जाएगा.उन्होंने कहा कि- "डॉ. अंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण कर हम सभी को सौगात दी है, जिससे देश संचालित हो रहा है. हम सभी उनका हृदय से सम्मान करते हैं".

अंबेडकर जयंती विशेष: यहां तीन पीढ़ियों से हो रही है बाबासाहब की कुर्सी की पूजा, जानें कैसे बनी विरासत
बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर संयुक्त जयंती महोत्सव समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. गरीबों के कल्याण के लिए उनके द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. इस मौके पर समिति की सभी मांगों को पूरा किए जाने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया. (MP pilgrimage scheme) (Ambedkar places inducted in MP pilgrimage scheme)

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 15, 2022, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.