भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. स्कूल कॉलेज भी पूरी तरह बंद हैं. ऐसे में छात्र समय का सही उपयोग कर सकें इसके लिए ऑनलाइन स्टडीज प्रोवाइड कराई जा रही है. वहीं मंगलवार को भोपाल में सीबीएई की डीपीएस स्कूल ने ऑनलाइन पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की, जिसमें टीचर्स और पेरेंट्स ने नए सत्र को लेकर चर्चा की. स्कूल ने ऑनलाइन स्टडीज के बारे में पेरेंट्स को अवगत कराया.
राजधानी के डीपीएस स्कूल ने ऑनलाइन पेरेंट्स टीचर मीटर की, जिसमें पेरेंट्स को वीडियो कॉल के माध्यम से जोड़ा गया और नए सत्र के बारे में जानकारी दी गई. इस मीट में बताया गया की 1 अप्रैल से सीबीएसई का नया सत्र शुरू होगा, इसी की तैयारी के लिए इस मीट का आयोजन किया गया. मीट में तय हुआ की लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन स्टडी कराई जाएगी, जिसमें वीडियो कॉल पर टीचर छात्रों को पढ़ाएंगे.