ETV Bharat / city

Operation Ganga: रोमानिया में गार्जियन की भूमिका में हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, आज भेजेंगे 400 भारतीयों को स्वदेश

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 7:48 AM IST

यूक्रेन संकट के बीच आज 400 भारतीय रोमानिया से स्वदेश वापस लाये जा रहे हैं. रोमानिया के बुखारेस्ट में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार भारतीय कम्यूनिटी के संपर्क में हैं और वे सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं. (Russia Ukraine war) (Operation Ganga)

Operation Ganga 400 Indians to return from Romania Jyotiraditya Scindia facilitating the travel
रोमानिया में गार्जियन की भूमिका में हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली/ भोपाल। 'ऑपरेशन गंगा' के तहत आज मंगलवार को रोमानिया के नागरिक विमान सुसेवा की उड़ानों से 400 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाए जाने की संभावना है. केंद्र सरकार ने उन भारतीयों को निकालने के लिए एक एयरलिफ्ट अभियान शुरू किया है, जो युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों में शरण लिए हुए हैं.

  • Exhausted but exhilarated, their stories of near failures & ultimate triumph echo the spirit of India & what makes it a great nation. #OperationGanga was one of a kind. Praying for those who continue to face hostilities in Ukraine. pic.twitter.com/lkfqxnEQUl

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
केंद्र ने नागरिकों को वापस लाने के लिए कई विशेष चार्टर के साथ-साथ भारतीय वायुसेना की उड़ानें भी तैनात की हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, " मंगलवार को सुसेवा की दो विशेष नागरिक उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है, जिससे 400 से अधिक भारतीयों को घर वापस लाया जा सकेगा."

गार्जियन की भूमिका निभा रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया के बुखारेस्ट में हैं. वे लगातार भारतीय कम्यूनिटी के संपर्क में हैं. सिंधिया भारतीयों से बातचीत कर उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं. यहां तक की वे भारत जाने वाले विमान के अंदर भी बच्चों और तमाम भारतीयों की मदद में जुटे हुए हैं. सिंधिया यहां पर गार्जियन की भूमिका निभा रहे हैं.

अब तक 17,400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया
"भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत, यूक्रेन के पड़ोसी देशों से सात विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा सोमवार को 1,314 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है. इसके साथ 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से 17,400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है."

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान के मुताबिक, सोमवार को चार विशेष नागरिक उड़ानें नई दिल्ली में उतरीं, जबकि दो मुंबई पहुंचीं. एक उड़ान देर शाम को आई. बुडापेस्ट से पांच उड़ानें और बुखारेस्ट और सुसेवा से एक-एक उड़ानें आई हैं. मंत्रालय के मुताबिक, 201 भारतीयों के साथ एक सी-17 आईएएफ उड़ान सोमवार शाम को पहुंचा. भारतीय वायुसेना ने पहले 'ऑपरेशन गंगा' के हिस्से के रूप में 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भेजी थीं.

(Jyotiraditya Scindia in Romania) (Russia Ukraine war) (Operation Ganga )

नई दिल्ली/ भोपाल। 'ऑपरेशन गंगा' के तहत आज मंगलवार को रोमानिया के नागरिक विमान सुसेवा की उड़ानों से 400 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाए जाने की संभावना है. केंद्र सरकार ने उन भारतीयों को निकालने के लिए एक एयरलिफ्ट अभियान शुरू किया है, जो युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों में शरण लिए हुए हैं.

  • Exhausted but exhilarated, their stories of near failures & ultimate triumph echo the spirit of India & what makes it a great nation. #OperationGanga was one of a kind. Praying for those who continue to face hostilities in Ukraine. pic.twitter.com/lkfqxnEQUl

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
केंद्र ने नागरिकों को वापस लाने के लिए कई विशेष चार्टर के साथ-साथ भारतीय वायुसेना की उड़ानें भी तैनात की हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, " मंगलवार को सुसेवा की दो विशेष नागरिक उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है, जिससे 400 से अधिक भारतीयों को घर वापस लाया जा सकेगा."

गार्जियन की भूमिका निभा रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया के बुखारेस्ट में हैं. वे लगातार भारतीय कम्यूनिटी के संपर्क में हैं. सिंधिया भारतीयों से बातचीत कर उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं. यहां तक की वे भारत जाने वाले विमान के अंदर भी बच्चों और तमाम भारतीयों की मदद में जुटे हुए हैं. सिंधिया यहां पर गार्जियन की भूमिका निभा रहे हैं.

अब तक 17,400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया
"भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत, यूक्रेन के पड़ोसी देशों से सात विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा सोमवार को 1,314 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है. इसके साथ 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से 17,400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है."

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान के मुताबिक, सोमवार को चार विशेष नागरिक उड़ानें नई दिल्ली में उतरीं, जबकि दो मुंबई पहुंचीं. एक उड़ान देर शाम को आई. बुडापेस्ट से पांच उड़ानें और बुखारेस्ट और सुसेवा से एक-एक उड़ानें आई हैं. मंत्रालय के मुताबिक, 201 भारतीयों के साथ एक सी-17 आईएएफ उड़ान सोमवार शाम को पहुंचा. भारतीय वायुसेना ने पहले 'ऑपरेशन गंगा' के हिस्से के रूप में 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भेजी थीं.

(Jyotiraditya Scindia in Romania) (Russia Ukraine war) (Operation Ganga )

Last Updated : Mar 8, 2022, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.