भोपाल। एमपी ओबीसी चयनित शिक्षकों के धरने में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने कहा कि दो से तीन दिन के अंदर मामले को लेकर विभागीय मंत्री से करूंगा मुलाकात. अरुण यादव ने कहा कि सरकार 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में फंसा होने का झूठ बोल रही है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. (OBC reservation in mp teacher appointment)
क्या है मामला: मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित ओबीसी अभ्यार्थियों का पिछले सात दिनों से भोपाल में धरना प्रदर्शन चल रहा है. लोक शिक्षण संचालनालय के सामने पिछड़ा वर्ग से आने वाले चयनित शिक्षकों को नियुक्ति न मिलने को लेकर धरना दे रहे हैं. रविवार को इनके समर्थन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव धरना स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए और जल्द ही चयनित शिक्षकों को ज्वाईनिंग देने की मांग की.
ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ कराया मुंडन, कांग्रेस का मिला समर्थन
ओबीसी वर्ग की उपेक्षा कर रही सरकार: अरुण यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार ओबीसी वर्ग की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ वोट लेते समय ही बीजेपी को पिछड़ा वर्ग याद आता है. इसके साथ ही नियुक्ति को लेकर उन्होंने धरने पर बैठे चयनित शिक्षकों को जल्द ही स्कूल शिक्षा मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया. इस दौरान ईटीवी ने भी अरुण यादव से बात की. वहीं चयनित शिक्षकों का कहना है कि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो उनका यह धरना प्रदर्शन लगातार आगे भी जारी रहेगा.