भोपाल। प्रदेश में चल रहा नर्सिंग स्टाफ का आंदोलन गुरुवार की देर शाम खत्म करने का फैसला लिया गया है. चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग से मिलने के बाद नर्सेज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने आंदोलन वापस ले लिया है. प्रतिनिधिमंडल ने सारंग के बंगले पर मुलाकात की थी. नर्सों की मांगों को लेकर विश्वास सारंग ने उन्हें आश्वासन दिया है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने देर रात उनके बंगले पर मुलाकात की, जिसके बाद आंदोलन समाप्ति की घोषणा की गई. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि हमने इनकी मांगों को लेकर अधिकारियों से भी चर्चा की है और जल्दी इनकी मांगों का निराकरण किया जाएगा.
सीनियर नर्सिंग स्टाफ के समर्थन में नर्सों की प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
वही प्रतिनिधिमंडल में शामिल नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि मंत्री के आश्वासन के बाद वे वापस काम पर जा रहे हैं. यह सभी नर्सेज 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाली थीं. इसके पहले 22 जून से एक दिवसीय अवकाश था, लेकिन चिकित्सा मंत्री से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.
21जून से एमपी में भी Mega vaccination, पहले तिलक, फिर लगेगा 'जिंदगी का टीका'
आपको बता दें कि इनकी मांगों में वेतन विसंगति को दूर करना, नाइट अलाउंस देना और पदनाम बदलना था. मंत्री विश्वास सारंग और विभाग के अधिकारियों से चर्चा के बाद चरणबद्ध तरीके से चल रही हड़ताल को वापस ले लिया गया है. इधर मंत्री का कहना है कि वेतन विसंगतियों और दूसरी मांगों को लेकर समिति बनाई जाएगी.