ETV Bharat / city

MP Staff Nurse Designation Name Changed: जानिए अब स्टाफ नर्स और नर्सिंग सिस्टर को किस पदनाम से जाना जाएगा - staff nurse is nursing officer

मध्य प्रदेश की सरकार ने नर्सों की लंबित मांग को स्वीकार करते हुए नर्स का पद नाम परिवर्तित कर दिया है (MP Staff Nurse Designation Name Changed).अब स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर और नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पदनाम से जाना जाएगा.

MP Staff Nurse Designation Name Changed
मध्य प्रदेश में नर्स का पद नाम परिवर्तित हो गया है
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:37 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्स का पद नाम परिवर्तित हो गया है. प्रदेश भर में अब स्टाफ नर्स (Staff Nurse) को नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) और नर्सिंग सिस्टर (Nursing Sister) को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (Senior Nursing Officer) के पदनाम से जाना जाएगा.

पदनाम बदलने से वेतनमान में भी आएगा बदलाव

नर्सों के पद नाम में बदलाव के साथ उनके वेतनमान में भी बदलाव होगा. पदनाम बदलने को लेकर प्रदेश की नर्सों ने कई आंदोलन और हड़ताल किया था. बाद में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली गई थी.

MP Staff Nurse Designation Name Changed
मध्य प्रदेश में नर्स का पद नाम परिवर्तित हो गया है

“ वॉइस टू लीड, अ विज़न फॉर फ्यूचर”: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2021

जुलाई 2021 में आंदोलन और हड़ताल किया

बता दें कि कई सालों से लगातार अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ आंदोलन कर रहा है. नर्सेस कोविड में भी लगातार काम करते हुए संक्रमित हुई हैं. कई के परिवार में लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. नर्सों ने जुलाई 2021 में आंदोलन को दौरान कहा था-

  • अन्य राज्यों में नर्सेज को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर माना जाता है
  • नर्सों को grade-2 की सुविधा दी जाती है .
  • मध्य प्रदेश में अभी भी स्टाफ नर्स का ही मानदेय दिया जाता है.
  • रात में ड्यूटी करने के दौरान भी इनका अलाउंस अन्य राज्यों के मुकाबले कम है

MP Nurse Strike:नर्सेज को स्ट्राइक पर जाने से रोकने के लिए दी जा रही धमकियां ,सस्पेंड किया जाने की कही बात

लिखित आदेश मिलने तक जारी रखी थी हड़ताल

जुलाई 2021 में की गई हड़ताल में मुख्य रूप से वो ट्रेनिंग करने वाली नर्स शामिल थीं जो शुरुआती दौर में ही काम कर रही हैं और इन्हें मानदेय के रूप में मात्र 3000 महीना मिलता है. इन ट्रेनिंग नर्सेज ने बताया था कि हड़ताल के दौरान नर्सेज को हमीदिया और सुल्तानिया के अधीक्षकों ने बुलाया था और इनसे साफ तौर पर कहा गया है कि अगर यह हड़ताल में शामिल होती हैं तो इन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी. इस पर नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने कहा था कि सरकार भले ही दबाव बनाए, लेकिन जब तक लिखित में आदेश नहीं मिलता तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्स का पद नाम परिवर्तित हो गया है. प्रदेश भर में अब स्टाफ नर्स (Staff Nurse) को नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) और नर्सिंग सिस्टर (Nursing Sister) को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (Senior Nursing Officer) के पदनाम से जाना जाएगा.

पदनाम बदलने से वेतनमान में भी आएगा बदलाव

नर्सों के पद नाम में बदलाव के साथ उनके वेतनमान में भी बदलाव होगा. पदनाम बदलने को लेकर प्रदेश की नर्सों ने कई आंदोलन और हड़ताल किया था. बाद में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली गई थी.

MP Staff Nurse Designation Name Changed
मध्य प्रदेश में नर्स का पद नाम परिवर्तित हो गया है

“ वॉइस टू लीड, अ विज़न फॉर फ्यूचर”: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2021

जुलाई 2021 में आंदोलन और हड़ताल किया

बता दें कि कई सालों से लगातार अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ आंदोलन कर रहा है. नर्सेस कोविड में भी लगातार काम करते हुए संक्रमित हुई हैं. कई के परिवार में लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. नर्सों ने जुलाई 2021 में आंदोलन को दौरान कहा था-

  • अन्य राज्यों में नर्सेज को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर माना जाता है
  • नर्सों को grade-2 की सुविधा दी जाती है .
  • मध्य प्रदेश में अभी भी स्टाफ नर्स का ही मानदेय दिया जाता है.
  • रात में ड्यूटी करने के दौरान भी इनका अलाउंस अन्य राज्यों के मुकाबले कम है

MP Nurse Strike:नर्सेज को स्ट्राइक पर जाने से रोकने के लिए दी जा रही धमकियां ,सस्पेंड किया जाने की कही बात

लिखित आदेश मिलने तक जारी रखी थी हड़ताल

जुलाई 2021 में की गई हड़ताल में मुख्य रूप से वो ट्रेनिंग करने वाली नर्स शामिल थीं जो शुरुआती दौर में ही काम कर रही हैं और इन्हें मानदेय के रूप में मात्र 3000 महीना मिलता है. इन ट्रेनिंग नर्सेज ने बताया था कि हड़ताल के दौरान नर्सेज को हमीदिया और सुल्तानिया के अधीक्षकों ने बुलाया था और इनसे साफ तौर पर कहा गया है कि अगर यह हड़ताल में शामिल होती हैं तो इन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी. इस पर नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने कहा था कि सरकार भले ही दबाव बनाए, लेकिन जब तक लिखित में आदेश नहीं मिलता तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.