भोपाल। मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश ने कांग्रेस और भाजपा को सियासत का मौका दे दिया है. मंगलवार को जब प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह विदिशा के गंजबासौदा पहुंचे और वहां चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया तो कांग्रेस से इसे शिवराज सिंह का रेस्क्यू पर्याटन बताया है था और आज गुरुवार को जब कमलनाथ ने कांग्रेस के विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की तो भाजपा ने भी सियासी तीर छोड़ते हुए कांग्रेस की बैठकों को पांच सितारा अय्याशी करार दिया.
आपदा के समय कांग्रेस की पांच सितारा अय्याशी: भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि-" ये दु:ख और आपदा का समय है और कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को भोपाल बुला लिया, जबकि उन्हें इस समय जनता के साथ होना चाहिए था. भोपाल में ये अय्याशी करेंगे. शिवराज जी ने कैबिनेट की बैठक निरस्त कर दी, वीडी शर्मा ने भाजपा की बैठकों को निरस्त कर दिया. ऐसे समय में कमनाथ जी को सत्ता दिखाई दे रही है. कांग्रेस का जनता से कोई सरोकार नहीं है. "
Bhopal Kamal nath Meeting बूथ स्तर तक कांग्रेस करा रही सर्वे, विधायकों की ग्राउंड रिपोर्ट भी बुलाई
पूरी सरकार अमित शाह की आवभगत में लगी थी: उधर, कांग्रेस ने भी शिवराज सरकार पर बारिश से आई परेशानी को लेकर जमकर निशाना साधा था. कांग्रेस का आरोप था कि पूरी सरकार अमित शाह की आवभगत में लगी थी, जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. बारिश और आंधी से भोपाल में करीब 20 घंटे ब्लैक आउट रहा. कांग्रेस ने सवाल पूछा कि आपदा में जनता परेशान है लेकिन, क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री नदारद क्यों हैं. बीजेपी के अय्याशी वाले बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने पलटवार करते हुए कहा कि-" बीजेपी की ये हार की बौखलाहट है, मैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से गुजारिश करता हूं कि अपनी पार्टी के लोगों का मानसिक इलाज कराएं".
Heavy Rain in MP शिवराज सिंह पहुंचे गंजबासौदा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा
प्रदेश में बाढ़ से भारी तबाही हुई है हालातों को देखते हुए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके खुद लोगों को मदद कर रहे हैं, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं की सरकार को किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा देना चाहिए. (MP Rain Politics) (Kamal Nath Bhopal Meeting) (Congress targeted BJP on Amit Shah visit) (BJP targeted Kamal Nath)