भोपाल। एक व्यक्ति और एक पद के फॉर्मूले को लेकर बीजेपी के हमले पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि अब बीजेपी में कमलनाथ फोबिया और उनका डर हावी हो गया है, जिसके चलते बीजेपी बौखलाहट में कुछ भी बोल रही है. और जहां तक हमारे यहां विधायकों का जिला अध्यक्ष पद छोड़ने का सवाल है तो अध्यक्षों को हटाया नहीं गया है. बल्कि खुद ही विधायकों ने अपना पद स्वेच्छा से त्यागा है. बीजेपी बता दे कि कांग्रेस ने एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला वाला आदेश कहां निकाला है.
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने दिया जवाब : कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा कहते हैं कि बीजेपी कहने से पहले अपने गिरेबां में झांक ले. सुचिता की बात करने वाली बीजेपी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी दो पद रखे हुए हैं. सांसद भी हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्षहैं. कमलनाथ चाहते हैं कि जिला संगठन को विधायक नहीं संभाले.
कमलनाथ को सौंपे हैं इस्तीफे : बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस 2023 की तैयारी को देखते हुए लगातार बैठकर कर रही है. हाल ही में कमलनाथ द्वारा ली गई बैठक में कई जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा सौंप दिया. कांग्रेस भले ही खुलेतौर पर एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला लागू न करने की बात कर रही हो लेकिन अंदरूनी तौर पर एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला कांग्रेस अपना रही है. उसे लगता है कि इस तरह से विधायक अपना अलग काम करेगा और संगठन का व्यक्ति संगठन को मजबूत करने का काम करेगा. MP mission 2023, MP politics, Allegations BJP and Congress, One person one post