भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का प्रचार आज सोमवार शाम 5:00 बजे थम जाएगा. दूसरे चरण में 13 जुलाई को पांच नगर निगम सहित 213 नगर पालिका और नगर परिषदों में मतदान होगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रतलाम में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के पक्ष में सभा करेंगे. साथ ही सीएम शिवराज मुरैना में रहेगा.
रतलाम में सभा करेंगे कमलनाथ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव प्रचार का शोर थमने के पहले रतलाम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नगरी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रतलाम, देवास, कटनी, मुरैना और रीवा नगर निगम में मतदान होना है. इसके साथ 208 नगर पालिका और नगर परिषद में मतदान होना है. दूसरे चरण में होने वाले मतदान की मतगणना 20 जुलाई को होगी. कमलनाथ सोमवार को रतलाम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, रतलाम 16वां नगर निगम होगा जहां कमलनाथ सभा करने जा रहे हैं. वे नगर पालिका और नगर परिषद में वार्ड पार्षदों के चुनाव में कहीं पर भी नहीं गए. चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा समय उन्होंने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में दिया, वहां पर वे 3 दिन तक लगातार रहे हैं.
निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को हुआ था, पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, सतना, बुरहानपुर, खंडवा और उज्जैन नगर निगम में मतदान हुआ था.