आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
''विधि-विधान से किये हुए परधर्म से गुणरहित किन्तु स्वभाव से नियत अपना धर्म श्रेष्ठ है . यदि मनुष्य कर्म फलों का त्याग तथा आत्म-स्थित होने में असमर्थ हो तो उसे ज्ञान अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए. सतोगुण मनुष्यों को सारे पाप कर्मों से मुक्त करने वाला है. जो लोग इस गुण में स्थित होते हैं,वे सुख तथा ज्ञान के भाव से बंध जाते हैं.''
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा (Shiv Malhotra) से आज का राशिफल.
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
फर्जीवाड़े के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले ईसाई धर्मगुरु पूर्व बिशप पीसी सिंह के बेटे पीयूष पॉल के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है. उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भी भेज दिया गया है. इतना ही नहीं पीसी सिंह और उनके परिजनों के नाम से बैंकों में 24 खाते थे.
अमित शाह सवा महीने के बाद एक बार फिर भोपाल आ रहे हैं. उनके स्वागत की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है. पीएम के दौरे के बाद अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं. भोपाल के लाल परेड में बड़ा कार्यक्रम होना हैं. जिसमें वे एमबीबीएस पाठक्रम का हिंदी में शुभारंभ करेंगे.
अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा मतदाता सूची को लेकर बहुत सतर्क हैं. खासतौर पर कांग्रेस नए मतदाओं को जाेड़ने के लिए बूथ स्तर तक अभियान चलाएगी. कांग्रेस का फोकस मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर है.
इन्दौर की भंवरकुआ पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जहां मौके से ये आरोपी फरार हो गया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 69 मोबाइल बरामद किए थे. आरोपी लूट के फोन नेपाल, दुबई और बांग्लादेश भी भेज देते थे.
पुण्यतिथि पर किशोरदा को किया गया याद, अलंकरण पुरस्कार से नवाजे गए तीन गायक
हरफनमौला किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर गुरुवार को पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में किशोर अलंकरण समारोह आयोजित हुआ. यहां किशोरदा के गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. गायक देबोजीत साहा और मुंबई की आर्केस्ट्रा ने एक से बढ़कर एक गीत गाए. अलंकरण समारोह में तीन हस्तियों को किशोर कुमार अलंकरण से नवाजा गया.
देश-विदेश की बड़ी खबरें
चुनावी बॉन्ड के खिलाफ याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उच्चतम न्यायालय चुनावी बॉण्ड के जरिये राजनीतिक दलों को धन उपलब्ध कराने की अनुमति संबंधी कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
नेहरू की वजह से कश्मीर में ‘समस्या’ खड़ी हुई, मोदी ने इसे खत्म किया : शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को गुजरात गौरव यात्रा (Gujarat Gaurav Yatra) को हरी झंडी दिखाई. शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि गुजरात में जब कांग्रेस सत्ता में थी तो 365 दिनों में से 200 दिन राज्य में कर्फ्यू लगा रहता था.
गुरुग्राम में नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर हमला, बाहर निकाल मस्जिद में लगाया ताला
साइबर सिटी गुरुग्राम में नमाज का मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है. दरअसल पटौदी के भोड़ा कलां एरिया में कुछ शरारती तत्वों ने मस्जिद में नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर हमला कर दिया है. आरोप है कि इन शरारती तत्वों ने नमाज पढ़ रहे लोगों से मारपीट कर उन्हें बाहर निकाल दिया.
एयर इंडिया और विस्तारा का हो सकता है विलय, सिंगापुर एयलाइंस से बातचीत जारी
एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का विलय (vistara could merge with Air India) हो सकता है. सिंगापुर एयरलाइंस विस्तार और एयर इंडिया के संभावित विलय के लिए टाटा समूह के साथ बातचीत कर रही है. विस्तार में टाटा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस की है.
ईडी ने नगालैंड के सीएम नीफियू रियो से की पूछताछ, कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग
सरकारी पैसों की निकासी से जुड़े मामले में ईडी ने नगालैंड के मुख्यमंत्री नीफियू रियो से कथित तौर पर दीमापुर में छह घंटे तक पूछताछ की. हालांकि, अभी ईडी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. वहीं, मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने नगालैंड के राज्यपाल जगदीश मुखी से सीएम रियो को बर्खास्त करने की मांग की है.