आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
आपकी खुशी, आपकी सन्तुष्टता पर निर्भर करती है. अगर आप कम संसाधन में भी संतुष्ट है तो आप खुश है, वरना आप जीवन में तमाम दौलत हासिल कर लें, अगर आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप खुश कभी भी नहीं हो सकते.
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें Horoscope For 17 September
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
देश में चीतों की वापसी का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. भारत में 70 साल बाद चीते की वापसी हो रही है. इसकी वजह से देश की जनता बेहद खुश है. कूनो पालपुर सेंचुरी में नामीबिया से कुल 8 चीते जिसमें 5 मादा और 3 नर आ रहे हैं. चीतों को लेकर आ रहा स्पेशल कार्गो प्लेन शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचेगा.
Welcome To Kuno: जानिए कैसा रहेगा पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम, MP को देंगे बड़ी सौगात
शनिवार को नामीबिया की सफारी से लाये जा रहे विशेष मेहमान चीते 70 साल बाद भारत की सरजमीं पर उतरेंगे. उनके इस्तकबाल के लिए श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क पूरी तरह तैयार हो चुका है. चीतों के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी में आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री लगेंगे.
मेडिकल कॉलेज में पक्षपात की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वहां एमबीबीएस के छात्रों को कॉलेज प्रबंधन भी सिर आंखों पर बिठाता है. जबकि अन्य फैकेल्टी को उनके कारण उपेक्षा झेलनी पड़ती है. ताजा मामला मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का प्रकाश में आया है. यहां नर्सिंग स्टूडेंड ने एमबीबीएस छात्रों पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है.
Ujjain Fire News पोहा फैक्ट्री में आग लगने से 3 महिलाओं की मौत, 1 झुलसी
उज्जैन में देवास रोड पर नागझिरी क्षेत्र में एक पोहा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. घटना में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि एक महिला झुलस गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
MP Cheetah Project चीतों पर शुरू हुई सियासत, जीतू बोले कांग्रेस लाई थी चीते लाने का प्रस्ताव
जहां एक ओर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर शनिवार को शानदार बनाने की शुरुआत कर दी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जीतू पटवारी ने ट्वीट करके चीता प्रोजेक्ट को लेकर सियासत शुरू कर दी है. पूर्व मंत्री ने चीतों को भारत लाने और बसाने का पूरा श्रेय कांग्रेस को दिया है.
देश-विदेश की बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आपको बताएंगे कि मोदी सिर्फ कहने के (PM Modi Relation With Himachal) लिए ही हिमाचल को अपना दूसरा घर नहीं कहते बल्कि वह मानते भी हैं. पीएम मोदी का हिमाचल से गहरा (PM Narendra Modi attachment to Himachal) लगाव है.
थोड़ी देर में नामीबिया से भारत पहुंचेंगे 8 चीते, कूनो-पालपुर अभायरण्य में छोड़े जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से आ रहे 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभायरण्य में छोड़ेंगे.
वाराणसी को एससीओ की पहली ‘सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी’ घोषित किया गया
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की पहली 'सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी' घोषित किया गया. एससीओ के नेताओं ने वाराणसी को वर्ष 2022-23 के लिए समूह की पहली 'पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी' के रूप में समर्थन दिया.
Telangana National Integration Day : टीआरएस की रैली, शनिवार को अमित शाह करेंगे सभा
तेलंगाना एकता दिवस 17 सितंबर को मनाया जाएगा. शुक्रवार को टीआरएस ने राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां निकालीं. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह अलग सभा करेंगे. आज ही एआईएमआईएम की भी रैली निकाली गई थी.
कोस्ट गार्ड ने महाराष्ट्र तट के पास डूबते मालवाहक जहाज से 19 लोगों को बचाया
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में रत्नागिरी तट के पास एक टैंकर जहाज से चालक दल के 19 सदस्यों को बचा लिया. इनमें 18 भारतीय और एक इथियोपियाई नागरिक हैं.
MP News Today