ETV Bharat / city

MP Live News जबलपुर में धनकुबेर सरकारी अधिकारी को लेकर बड़ा खुलासा, दुनिया दंग - pritam lodhi ko bjp ne nikala

mp news live etv breaking news
19 अगस्त की एमपी छत्तीसगढ़ की न्यूज
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 7:49 PM IST

19:46 August 19

जबलपुर ARTO को लेकर बड़ा खुलासा, जानें कैसे खुला धनकुबेर का राज

जबलपुर। प्रभारी RTO संतोष पाल के ठिकानो पर EOW के छापे का मामला, EOW की सर्च कार्यवाही हुई पूरी.

सोने चाँदी के ज़ेवरात, मकान, ज़मीन, कृषि भूमि, समेत फार्म हाउस और अन्य निवेश सम्बन्धी दस्तावेज़ EOW ने किए बरामद.

3650 दिन की नौकरी में 650 फ़ीसदी से अधिक सम्पत्ति संतोष पाल ने जुटाई, प्राथमिक जाँच में उजागर हुई थी अनुपातहीन सम्पत्ति.

अभी भी EOW की टीम ARTO के क़ब्ज़े से मिली सम्पत्ति के आँकलन में जुटी, करोड़ों की सम्पत्ति जुटाने का अनुमान.

फ़िलहाल आय से अधिक सम्पत्ति का मुक़दमा EOW ने किया है दर्ज, EOW की ये कार्यवाही विशेष न्यायालय के निर्देश पर की गई.

विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी की अदालत ने EOW को दिए थे निर्देश, विशेष न्यायालय में दायर परिवाद में दिए गए थे निर्देश.

11 अगस्त 2022 को EOW को अपनी जाँच रिपोर्ट अदालत में पेश करनी थी, EOW ने रिपोर्ट पेश करने माँगा था समय.

18:45 August 19

प्रीतम लोधी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित

प्रीतम लोधी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित, ब्राह्मणों को लेकर प्रीतम लोधी ने दिया था विवादित बयान. बीजेपी संगठन को दिया था प्रीतम लोधी ने स्पष्टीकरण. स्पष्टीकरण से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नहीं हुए संतुष्ट, ब्राह्मण समाज की नाराजगी को देखते हुए लिया फैसला.

प्रीतम लोधी के बयान से बीजेपी बैकफुट पर थी प्रदेश भर में ब्राह्मण समाज की नाराजगी और विरोध प्रदर्शन के चलते पार्टी ने प्रीतम लोधी को बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है

12:16 August 19

विवादित बयान पर प्रीतम सिंह लोधी ने मांगी माफी

  • बीजेपी नेता प्रीतम लोधी विवादित बयान से लिया यू-टर्न.
  • भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बंगले पहुंचे.
  • वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी को लगाई फटकार
  • फटकार के बाद प्रीतम सिंह लोधी ने मांगी माफी.
  • प्रदेश अध्यक्ष ने किया था तलब, मांगा था स्पष्टीकरण.
  • ब्राह्मण समाज और कथावाचक के खिलाफ की थी टिप्पणी.

12:07 August 19

धमतरी में बांध से पानी का रिसाव

  • Chhattisgarh | Farmland & houses of villagers inundated as there was a breach in the gates of a dam due to a technical glitch, at Bakori village in Dhamtari district (18.08) pic.twitter.com/5iNbpLDTP3

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़। धमतरी जिले के बकोरी गांव में तकनीकी खराबी के कारण बांध के फाटकों के टूटने से ग्रामीणों के खेत और घर जलमग्न हो गए.

आर एल देव, जल संसाधन विभाग का कहना है कि जैसे ही हमें बांध के फाटकों पर विफलता की सूचना मिली, अधिकारी साइट पर पहुंचे और देखा कि बांध से अतिरिक्त पानी बह रहा है जो एक गांव के कुछ हिस्सों को डूबा चुका है. फसलों को हुए नुकसान का विश्लेषण अभी बाकी है. हम पानी के बहाव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

12:01 August 19

IAF ने कारगिल सेक्टर में फंसे इतालवी पर्वतारोही को बचाने के लिए चीतल हेलीकॉप्टर तैनात किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मणिपुर के मंत्रीपुखरी गैरीसन में सेना के जवानों के साथ बातचीत करते हुए

10:15 August 19

आज ग्वालियर आएंगे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

  • आज ग्वालियर आएंगे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
  • जन्माष्टमी के मौके पर यादव समाज के चल समारोह में होंगे शामिल.
  • मीडिया से करेंगे बातचीत

08:38 August 19

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा

  • सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.

    बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.

    — Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • दिल्ली के डिप्टी सीएम के घर पहुंची सीबीआई की टीम.
  • मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की टीम का किया स्वागत.
  • खुद ट्वीट कर दी जानकारी.
  • बोले जो अच्छा काम करता है उसे किया जाता है परेशान.
  • इसीलिए देश अभी तक नहीं बन पाया नम्बर-1.
  • दिल्ली शराब नीति के मामले में सिसोदिया के खिलाफ उठी थी सीबीआई जांच का मांग

19:46 August 19

जबलपुर ARTO को लेकर बड़ा खुलासा, जानें कैसे खुला धनकुबेर का राज

जबलपुर। प्रभारी RTO संतोष पाल के ठिकानो पर EOW के छापे का मामला, EOW की सर्च कार्यवाही हुई पूरी.

सोने चाँदी के ज़ेवरात, मकान, ज़मीन, कृषि भूमि, समेत फार्म हाउस और अन्य निवेश सम्बन्धी दस्तावेज़ EOW ने किए बरामद.

3650 दिन की नौकरी में 650 फ़ीसदी से अधिक सम्पत्ति संतोष पाल ने जुटाई, प्राथमिक जाँच में उजागर हुई थी अनुपातहीन सम्पत्ति.

अभी भी EOW की टीम ARTO के क़ब्ज़े से मिली सम्पत्ति के आँकलन में जुटी, करोड़ों की सम्पत्ति जुटाने का अनुमान.

फ़िलहाल आय से अधिक सम्पत्ति का मुक़दमा EOW ने किया है दर्ज, EOW की ये कार्यवाही विशेष न्यायालय के निर्देश पर की गई.

विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी की अदालत ने EOW को दिए थे निर्देश, विशेष न्यायालय में दायर परिवाद में दिए गए थे निर्देश.

11 अगस्त 2022 को EOW को अपनी जाँच रिपोर्ट अदालत में पेश करनी थी, EOW ने रिपोर्ट पेश करने माँगा था समय.

18:45 August 19

प्रीतम लोधी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित

प्रीतम लोधी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित, ब्राह्मणों को लेकर प्रीतम लोधी ने दिया था विवादित बयान. बीजेपी संगठन को दिया था प्रीतम लोधी ने स्पष्टीकरण. स्पष्टीकरण से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नहीं हुए संतुष्ट, ब्राह्मण समाज की नाराजगी को देखते हुए लिया फैसला.

प्रीतम लोधी के बयान से बीजेपी बैकफुट पर थी प्रदेश भर में ब्राह्मण समाज की नाराजगी और विरोध प्रदर्शन के चलते पार्टी ने प्रीतम लोधी को बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है

12:16 August 19

विवादित बयान पर प्रीतम सिंह लोधी ने मांगी माफी

  • बीजेपी नेता प्रीतम लोधी विवादित बयान से लिया यू-टर्न.
  • भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बंगले पहुंचे.
  • वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी को लगाई फटकार
  • फटकार के बाद प्रीतम सिंह लोधी ने मांगी माफी.
  • प्रदेश अध्यक्ष ने किया था तलब, मांगा था स्पष्टीकरण.
  • ब्राह्मण समाज और कथावाचक के खिलाफ की थी टिप्पणी.

12:07 August 19

धमतरी में बांध से पानी का रिसाव

  • Chhattisgarh | Farmland & houses of villagers inundated as there was a breach in the gates of a dam due to a technical glitch, at Bakori village in Dhamtari district (18.08) pic.twitter.com/5iNbpLDTP3

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़। धमतरी जिले के बकोरी गांव में तकनीकी खराबी के कारण बांध के फाटकों के टूटने से ग्रामीणों के खेत और घर जलमग्न हो गए.

आर एल देव, जल संसाधन विभाग का कहना है कि जैसे ही हमें बांध के फाटकों पर विफलता की सूचना मिली, अधिकारी साइट पर पहुंचे और देखा कि बांध से अतिरिक्त पानी बह रहा है जो एक गांव के कुछ हिस्सों को डूबा चुका है. फसलों को हुए नुकसान का विश्लेषण अभी बाकी है. हम पानी के बहाव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

12:01 August 19

IAF ने कारगिल सेक्टर में फंसे इतालवी पर्वतारोही को बचाने के लिए चीतल हेलीकॉप्टर तैनात किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मणिपुर के मंत्रीपुखरी गैरीसन में सेना के जवानों के साथ बातचीत करते हुए

10:15 August 19

आज ग्वालियर आएंगे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

  • आज ग्वालियर आएंगे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
  • जन्माष्टमी के मौके पर यादव समाज के चल समारोह में होंगे शामिल.
  • मीडिया से करेंगे बातचीत

08:38 August 19

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा

  • सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.

    बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.

    — Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • दिल्ली के डिप्टी सीएम के घर पहुंची सीबीआई की टीम.
  • मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की टीम का किया स्वागत.
  • खुद ट्वीट कर दी जानकारी.
  • बोले जो अच्छा काम करता है उसे किया जाता है परेशान.
  • इसीलिए देश अभी तक नहीं बन पाया नम्बर-1.
  • दिल्ली शराब नीति के मामले में सिसोदिया के खिलाफ उठी थी सीबीआई जांच का मांग
Last Updated : Aug 19, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.