भोपाल। मध्यप्रदेश में पांचवीं बार सत्ता में लौटने के लिए बीजेपी ने राम की जगह अब शिव को चुन लिया है, पार्टी को लगता है कि भगवान भोले ही अब पांचवीं बार उनकी सरकार बनवाएगें. महाकाल कॉरीडोर की तैयारियों और उसकी भव्यता की ब्रांडिंग गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही है, लोंगो को ये संदेश दिया जा रहा है कि शिवराज शिव भक्त हैं और उनके ही आशीर्वाद से बीजेपी की सरकार चल रही है. (MP Mission 2023) (mp assembly election 2023) (ujjain mahakal lok) (mp cm shivraj government plan)
सरकार और जनसहयोग से पुनर्जीवित होंगे शिव स्थल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 11 अक्टूबर को 'श्री महाकाल लोक' के लोकार्पण का निमंत्रण देकर शिव मंदिरों में दीपक जलाने की अपील भी कर रहे हैं, अब बीजेपी उज्जैन के बाद ओंकारेश्वर पर फोकस करेगी. उत्तरप्रदेश में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का रिस्पांस जबरदस्त रहा, भाजपा वहां लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने में सफल रही. उत्तराखंड में केदारनाथ सहित चार धाम परियोजना की देश भर में धूम है, बीजेपी इस जरिए जनता को संदेश दे रही है. पार्टी का कहना है कि भगवान शिव से जुड़े स्थलों को फिर से रिजूविनेट किया जाएगा. इसके लिए वो जनता से भी अपील कर रही है कि वे ऐसे स्थलों को चिन्हित करें, सरकार और जनसहयोग से ऐसे स्थलों को पुनर्जीवित किया जाएगा .
शिव मंदिरों के ताले खुलवाएगी बीजेपी: मध्यप्रदेश में चाहे रायसेन के किले में भगवान शिव के मंदिर के ताले का मामला हो या फिर विदिशा का शिवमंदिर, इन मंदिरों में ए.एस.आई ने ताला लगाया हुआ है. शिवराज सरकार ने केंद्र से बात की है और जल्द ही ताले में बंद भोले के दरवाजों पर लगे ताले खोल दिए जाएगें.
लोगों में दिख रहा है उत्साह: मंदिर में शिवजी को जल, रूद्राक्ष और बेल पत्र चढ़ाने के लिए कतारें लग रही हैं, इसलिए देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग में शामिल महाकाल मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य का जोर-शोर से होने वाला प्रचार से सत्ताधारी दल को लाभ मिलेगा. सियासी संभावनाएं को देखते हुए संगठन ने अपने मैदानी कार्यकर्ताओं को भी महाकाल लोक की ब्रांडिंग अभियान में तैनात किया है, इसी तर्ज पर सत्ता-संगठन के नेता महाकाल कॉरिडोर की भव्यता को जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम में' जुट गए हैं.
प्रधानमंत्री के स्वागत में रहेंगे शिवराज सरकार के ये चार मंत्री, जानिए आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जनता का दिल जीतने में जुटी भाजपा: बीजेपी की बैठकों में ये तय किया गया है कि आने वाले दिनों में विकास कार्यों के साथ मंदिरों पर भी फोकस करना है, भजन कीर्तन गांए जाए और लोगों में अलख जगाएं. भाजपा संगठन को प्रदेश के 65 हजार बूथों के डिजिटलाइजेशन के दौरान जो डाटा और फीडबैक मिला है, उससे सत्ता-संगठन को कई चुनावी टिप्स भी मिल गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पहले राम भगवान के भरोसे जनता का दिल जीता और अब दीवाली के पहले दीपों से पूरे प्रदेश को प्रज्जवलित कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में बीजेपी जुट गई है. बीजेपी पूरे प्रदेश में दीपोत्सव मना रही है.