भोपाल। एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अब भाजपा से कदम से कदम मिलाकर मुकाबला करने को तैयार है. प्रदेश में भाजपा द्वारा सोशल मीडिया के जरिए जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने और उसमें सफल होने की काट कांग्रेस ने भी ढूंढ़ निकाली है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए रीच 100 प्रोग्राम तैयार किया है, जिसमें प्रदेश के हर जिले में 100 लोगों की टीम तैयार की गई है. यह टीम भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करने में जुट गई है. (mp mission 2023) ( Congress started Reach 100 program)
ये काम कर रही हैं टीम: रीच 100 प्रोग्राम मे नए लोगों की टीम प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के उपाध्यक्ष और रीच100 प्रोग्राम के प्रदेश प्रभारी अभिनव बरौलिया का कहना है कि प्रोग्राम के तहत प्रदेशभर के हर जिले में नए लोगों की एक टीम तैयार की गई है. यह टीम सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक एक्टिव रहती है, यह आम लोगों की समस्याओं जैसे पानी, बिजली और राशन की समस्या को सोशल मीडिया के जरिए उजागर कर रही है. इसके साथ ही भाजपा सरकार के 18 साल के शासनकाल मे विकास नहीं होने को भी जनता के सामने बताया जा रहा है.
MP Mission 2023: अब कमलनाथ के सामने लगे शेर आया..शेर आया के नारे, जानें क्या है पूरा मामला
कांग्रेस रीच 500 करने पर भी विचार: पूरे प्रदेश में रीच 100 प्रोग्राम के तहत अब तक कांग्रेस से 5300 नए लोग जुड़ चुके हैं और इससे और अधिक लोग जुड़ना चाहते हैं. कांग्रेस कता कहना है कि लगातार मैसेज आ रहे हैं, आने वाले समय में हम इसे रीच 500 करने पर विचार कर सकते हैं. आईटी सेल के उपाध्यक्ष बरौलिया ने बताया कि सोशल मीडिया वॉरियर एप के तहत मध्यप्रदेश में डेढ़ लाख लोग कांग्रेस से जुड़ चुके हैं, हर महीने 100 से अधिक लोगों को अच्छा काम करने पर पार्टी द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है.
नहीं देते गलत जानकारी: कांग्रेस आईटी सेल का दावा है कि कांग्रेस सोशल मीडिया की टीम कोई भी फेक या गलत जानकारी जनता के बीच नहीं पहुंचाती है, वहीं भाजपा की नफरत व घृणा फैलाने वाली बातों को जनता स्वीकार नहीं कर रही है. कांग्रेस का दावा है कि हम सच्चाई के साथ काम कर रहे हैं जिससे हम सोशल मीडिया में भाजपा से आगे बने हुए हैं.