हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में बुधवार को मध्य प्रदेश के खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सपरिवार पहुंचे. इस दौरान फिल्म सिटी (Ramoji Film City Hospitality) में मिलने वाले आवभगत, सत्कार और टूरिज्म के अनुभव से मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह काफी खुश नजर आये. उन्होंने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी में बहुत थोड़ा समय बिताया, लेकिन बहुत अच्छा लगा. सिंह ने कहा कि- "फिल्म सिटी में आज चीजों को लाइव देखा, जो फिल्मों में देखने से काफी अलग होता है, ये रियलिस्टिक था और सबसे बड़ी बात ये है कि रामोजी राव साहब से मुलाकात का सौभाग्य मिला, जिसके लिए मैं अपने को किस्मत वाला मानता हूं."
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव से की मुलाकात: रामोजी फिल्म सिटी में खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव से पारिवारिक मुलाकात की. मुलाकात के बाद ईटीवी भारत एमपी से बातचीत में सिंह ने कहा कि- "आज जो रियलिस्टिक चीजे हैं, वो देखने को मिलीं और जिस हिसाब से इतनी उम्र में रामोजी राव इतने बड़े सेटअप को चला रहे हैं और जिस हंबलनेस और पोलाइटनेस से वे हमसे मिले उससे मैं गदगद हूं. उनसे मिलकर बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा."
रामोजी का विजन और सुखी भव वेलनेस सेंटर लोगों को रख रहा स्वस्थ: निशंक
बृजेंद्र प्रताप सिंह तिरुपति में केंद्रीय मंत्री के साथ आयोजित होने वाले एक सेमिनार में शिरकत करने के लिए तेलंगाना के दौरे पर आये हुए हैं. उन्होंने बताया कि तिरुपति में देश के सभी राज्यों के श्रम मंत्रियों का एक सेमिनार हुआ जिसमें उन्हें भाग लिया है. (Brijendra Pratap Singh) (Ramoji Film City )(Ramoji Group Chairman Ramoji Rao)