ETV Bharat / city

UG-PG में एडमिशन की बढ़ाई गई तारीख, 21 से 30 अक्टूबर तक छात्र कर सकते हैं आवेदन - UG-PG में एडमिशन की बढ़ाई गई तारीख

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब छात्र 30 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब तक 6,31,000 छात्र कॉलेजों में एडमिशन ले चुके हैं.

एडमिशन की बढ़ाई गई तारीख
एडमिशन की बढ़ाई गई तारीख
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:03 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब छात्र 30 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं. इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर के बीच छात्र कॉलेजों में जाकर प्रवेश ले सकेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में 6,31,000 छात्रों ने अभी तक कॉलेजों में प्रवेश ले लिया है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा छात्र कॉलेज में पहुंचें, इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.

कॉलेजों में 30 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं छात्र

कोरोना महामाकी के चलते इस बार सरकार ने सभी बच्चों को 12वीं पास किया था. जिसके बाद कॉलेजों में बच्चों की सीटों की स्थिति बढ़ाई गई और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर कॉलेजों में प्रवेश लिया. लेकिन कई कॉलेजों में सीटें खाली रह जाने के चलते सरकार ने एक बार फिर 30 अक्टूबर तक प्रवेश जारी रखने का निर्णय लिया है. यूजी-पीजी कक्षाओं में छात्र अब 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं.

अब तक 6,31,000 विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश

प्रदेश के 1301 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इस शिक्षण सत्र में अब तक 6 लाख 31 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. इसमें 75 प्रतिशत एडमिशन सरकारी कॉलेजों में हुए हैं. पिछले शैक्षणिक सत्र में 5.64 लाख छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया था. इस वर्ष यूजी और पीजी में 7.78 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. अभी तक 7.10 लाख विद्यार्थियों का सत्यापन हुआ है.

मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री

CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज, बोले- सर्कस बनकर रह गई है कांग्रेस, अपनों ने ही डुबो दी पार्टी

हर छात्र को मिलेगी पसंदीदा विषय

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में जी.ई.आर बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. यह प्रसन्नता का विषय है कि इस वर्ष रिकॉर्ड 6 लाख विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है. अभी लगभग 1 लाख विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में है. विभाग ने फीस जमा करने की तिथि को बढ़ाया है. मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हर विद्यार्थी को अपनी पसंद के विषय अनुसार प्रवेश मिले, सभी को एडमिशन दिए जाएंगे. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थी अपने रुझान के अनुरूप विषयों का चुनाव कर सकेंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब छात्र 30 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं. इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर के बीच छात्र कॉलेजों में जाकर प्रवेश ले सकेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में 6,31,000 छात्रों ने अभी तक कॉलेजों में प्रवेश ले लिया है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा छात्र कॉलेज में पहुंचें, इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.

कॉलेजों में 30 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं छात्र

कोरोना महामाकी के चलते इस बार सरकार ने सभी बच्चों को 12वीं पास किया था. जिसके बाद कॉलेजों में बच्चों की सीटों की स्थिति बढ़ाई गई और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर कॉलेजों में प्रवेश लिया. लेकिन कई कॉलेजों में सीटें खाली रह जाने के चलते सरकार ने एक बार फिर 30 अक्टूबर तक प्रवेश जारी रखने का निर्णय लिया है. यूजी-पीजी कक्षाओं में छात्र अब 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं.

अब तक 6,31,000 विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश

प्रदेश के 1301 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इस शिक्षण सत्र में अब तक 6 लाख 31 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. इसमें 75 प्रतिशत एडमिशन सरकारी कॉलेजों में हुए हैं. पिछले शैक्षणिक सत्र में 5.64 लाख छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया था. इस वर्ष यूजी और पीजी में 7.78 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. अभी तक 7.10 लाख विद्यार्थियों का सत्यापन हुआ है.

मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री

CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज, बोले- सर्कस बनकर रह गई है कांग्रेस, अपनों ने ही डुबो दी पार्टी

हर छात्र को मिलेगी पसंदीदा विषय

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में जी.ई.आर बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. यह प्रसन्नता का विषय है कि इस वर्ष रिकॉर्ड 6 लाख विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है. अभी लगभग 1 लाख विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में है. विभाग ने फीस जमा करने की तिथि को बढ़ाया है. मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हर विद्यार्थी को अपनी पसंद के विषय अनुसार प्रवेश मिले, सभी को एडमिशन दिए जाएंगे. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थी अपने रुझान के अनुरूप विषयों का चुनाव कर सकेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.