ETV Bharat / city

MP में अघोषित कटौती के बीच सरकार का पर्याप्त बिजली का दावा, प्रदेश में सोलर ऊर्जा को बढ़ाने के प्रयास जारी - मध्य प्रदेश में सोलर ऊर्जा को बढ़ाने के प्रयास जारी

मध्य प्रदेश में जहां पारा लोगों के पसीने छुड़ा रहा है, वहीं अघोषित बिजली कटौती से जनता का जीना मुहाल कर दिया है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, लगातार पर्याप्त बिजली व्यवस्था बनी हुई है, उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश में सोलर ऊर्जा को बढ़ाने के लगातार प्रयास चल रहे हैं.

MP government claim of sufficient power in state
एमपी सरकार का प्रदेश में पर्याप्त बिजली का दावा
author img

By

Published : May 15, 2022, 12:46 PM IST

भोपाल। गर्मी का जोर बढ़ने के साथ मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है. मगर सरकार का दावा है कि बिजली की कमी नहीं है. प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ने के साथ बिजली की मांग भी बढ़ी है. मांग और आपूर्ति में चले अंतर ने कई इलाकों के लोगों को मुसीबत में डाला दिया है. बिजली की उपलब्धता के आंकड़े भले ही अंतर जाहिर करने वाले न हों, मगर अघोषित कटौती का दौर जारी है. ग्रामीण इलाकों में कई-कई घंटे तक बिजली गुल रहती है.

थर्मल पावर प्लांटों से बढ़ेगा बिजली उत्पादन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में मांग के अनुसार बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली की खपत के अनुरूप ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित करें. उद्योग, कृषि एवं घरेलू बिजली क्षेत्रों के लिए पर्याप्त ऊर्जा उपलब्ध हो. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, लगातार पर्याप्त बिजली व्यवस्था बनी हुई है, उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश में सोलर ऊर्जा को बढ़ाने के लगातार प्रयास चल रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोयले की उपलब्धता बढ़ी है, थर्मल पावर प्लांटों से भी उत्पादन बढ़ेगा.

  • प्रदेश में लगातार पर्याप्त बिजली व्यवस्था बनी हुई है। लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश में कोयले की उपलब्धता बढ़ी है। थर्मल पॉवर प्लांटों से भी उत्पादन बढ़ेगा।

    आज निवास पर ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की। https://t.co/mVguXQclV0 https://t.co/7KWI3k4Mbl

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश के विभिन्न कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों - खंडवा, बिरसिंहपुर, सारनी, चचाई में सकल स्टॉक तीन लाख मीट्रिक टन है. जबकि दैनिक खपत कुल 60 हजार टन है. रेलवे और आरसीआर के माध्यम से मई के दूसरे सप्ताह में कोयले के 109 रैक उपलब्ध हुए हैं.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। गर्मी का जोर बढ़ने के साथ मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है. मगर सरकार का दावा है कि बिजली की कमी नहीं है. प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ने के साथ बिजली की मांग भी बढ़ी है. मांग और आपूर्ति में चले अंतर ने कई इलाकों के लोगों को मुसीबत में डाला दिया है. बिजली की उपलब्धता के आंकड़े भले ही अंतर जाहिर करने वाले न हों, मगर अघोषित कटौती का दौर जारी है. ग्रामीण इलाकों में कई-कई घंटे तक बिजली गुल रहती है.

थर्मल पावर प्लांटों से बढ़ेगा बिजली उत्पादन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में मांग के अनुसार बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली की खपत के अनुरूप ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित करें. उद्योग, कृषि एवं घरेलू बिजली क्षेत्रों के लिए पर्याप्त ऊर्जा उपलब्ध हो. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, लगातार पर्याप्त बिजली व्यवस्था बनी हुई है, उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश में सोलर ऊर्जा को बढ़ाने के लगातार प्रयास चल रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोयले की उपलब्धता बढ़ी है, थर्मल पावर प्लांटों से भी उत्पादन बढ़ेगा.

  • प्रदेश में लगातार पर्याप्त बिजली व्यवस्था बनी हुई है। लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश में कोयले की उपलब्धता बढ़ी है। थर्मल पॉवर प्लांटों से भी उत्पादन बढ़ेगा।

    आज निवास पर ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की। https://t.co/mVguXQclV0 https://t.co/7KWI3k4Mbl

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश के विभिन्न कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों - खंडवा, बिरसिंहपुर, सारनी, चचाई में सकल स्टॉक तीन लाख मीट्रिक टन है. जबकि दैनिक खपत कुल 60 हजार टन है. रेलवे और आरसीआर के माध्यम से मई के दूसरे सप्ताह में कोयले के 109 रैक उपलब्ध हुए हैं.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.